स्पोर्ट्स इंजरी, मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन 20 अगस्त से

रायपुर : भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्म दिवस के अवसर पर ऑर्थो स्पोर्ट्स डॉ. मनु बोरा मुंबई, MMI, नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं वीरजी आयुर्वेदिक संस्थान, रायपुर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में किया जा रहा है।

खेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा ने शिविर के संबंध में जानकारी देते हुए बतलाया कि देश- विदेश के विशेषज्ञ स्पोर्ट्स इंजुरी, एसीएल, आर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, ऑर्थोपेडिक्स, फिजियो, हार्ट, शुगर एवं मल्टी स्पेशियलिटी डॉक्टर्स की टीम के साथ आयुर्वेदाचार्य, नाड़ी बैद, पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

प्रवीण जैन ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी छोटी मोटी छोट से उबर नहीं पाते जो गंभीर रूप ले लेता है, जिसकी वजह से उनका करियर खराब हो जाता है, यदि खिलाड़ियों को चोट से बचने व उबरने के लिए उचित चिकित्सा एवं व्यायाम की जानकारी नियमित मिलेगी तो खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस कर सकेंगे।

यह चिकित्सा शिविर 20 से 23 अगस्त 2022,  प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक सुभाष स्टेडियम, मोतीबाग चौक, रायपुर में आयोजित होगा जिसमें विशेष रूप से स्पोर्ट्स इंजुरी के विशेषज्ञ डॉ. मनु बोरा गुणगांव, डॉ. अखिल अग्निहोत्री फ्रांस, डॉ. शेख एम. खान मुंबई तथा डॉ. नवीन अग्रवाल मेरठ से विशेष रूप से 20 एवं 21 अगस्त को शिविर में शामिल होंगे l

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »