संविदा कर्मचारी नियमितीकरण को लेकर करेंगे 05 दिवसीय आंदोलन

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया है। रायपुर में हुई प्रांतीय स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। 16 से 20 जनवरी तक राज्य के हर सरकारी विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. इसके बाद भी यदि कर्मचारियों की मांग पर शासन स्तर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

राज्य स्तरीय इस हड़ताल को लेकर रविवार को कर्मचारियों ने रायपुर में बैठक की. इस बैठक में कर्मचारियों ने कहा- राज्य में संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की लंबे समय से लंबित मांग पर सरकार द्वारा कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखाने को लेकर संविदा कर्मचारियों के मन में काफी आक्रोश है. इसलिए छत्तीसगढ़ समस्त विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने अब 16 जनवरी से आंदोलन शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ सर्वविभागीय संविदा कर्मचारी संघ में विभिन्न संविदा सघठन के संविदा कर्मचारी अधिकारी एक बैनर के तले अपनी आवाज को बुलंद करने हेतु लामबंद हुए है तथा अलग अलग विभागो में सेवाये दे रहे संविदा कर्मचारियों में से चन्द्रहास श्रीवास, कन्हैया साहू, चन्द्रभूषण पटेल, भुपेन्द्र सिन्हा, छगन साहू, लोकेश साहू, राकेश वर्मा, गोपाल साहू, मनीष बंजारे, पतंजल मिश्रा, विनीता साहू आदि द्वारा कलेक्टर जिला गरियाबंद को 05 दिवसीय हडताल की सूचना दिया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद से गांधी मैदान में 04 दिवसीय हडताल हेतु गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन रैली व लाउडस्पीकर की अनुमति हेतु निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत कर अनुमति मांगा गया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »