शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन

मुंबई/सूत्र : भारतीय शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का रविवार को 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुबह 6.45 बजे अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने पर अथॉरिटीज ने झुनझुनवाला को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के डॉक्टर प्रताप समदानी ने बताया कि झुनझुनवाला की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।

वह क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे। वह अच्छा रिस्पांस दे रहे थे। उन्होंने बताया कि झुनझुनवाला को भी मधुमेह था और हाल ही में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। किडनी संबंधी समस्याओं के इलाज के बाद कुछ हफ्ते पहले उन्हें इसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। दुबई से झुनझुनवाला के भाई के आने के बाद रात साढ़े 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मौसम, मृत्यु और बाजार की भविष्यवाणी संभव नहीं

फरवरी में एक रियल एस्टेट सम्मेलन में झुनझुनवाला ने कहा था, “शेयर बाजार में कोई राजा नहीं होता है। बाजार राजा है, और आप जानते हैं, बाजार महिलाओं की तरह हैं – हमेशा आज्ञाकारी, हमेशा अनिश्चित, हमेशा अस्थिर। और आप वास्तव में कभी भी एक महिला पर हावी नहीं हो सकते हैं, है ना? तो, आप बाजार पर हावी नहीं हो सकते। आप मौसम, मृत्यु और बाजार की भविष्यवाणी नहीं कर सकते।

37 साल में 46 हजार करोड़ का साम्राज्य

राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5000 रुपये से अपना कारोबार शुरू किया था। उनका साम्राज्य अगले 37 साल यानी 2022 तक 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपये) तक पहुंच गया। पिछले हफ्ते उन्होंने एयरलाइन ‘अकासा’ के साथ विमानन क्षेत्र में प्रवेश किया। झुनझुनवाला कभी शेयर बाजार में बियर थे यानी मंदड़िए थे। 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का पर्दाफाश होने पर उन्होंने शॉर्ट सेलिंग से भारी मुनाफा कमाया।

पीएम मोदी ने जताया दुख

झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. उसमें लिखा था- राकेश झुनझुनवाला एक जिंदादिल, मजाकिया और दूरदर्शी इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बहुत उत्साहित थे। उनका जाना बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश के प्रति विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, उन्हें कोई नहीं भूलेगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH
Back to top button
Translate »