हड़ताली पंचायत सचिवों ने विरोध में कराया मुंडन

राहुल/बेरला : सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है। पंचायत सचिव और रोजगार सहायक सामुहिक रूप से सरकार के खिलाफ लगातार अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों द्वारा शनिवार को सिर मुंडन करवाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

नियमितीकरण की मांग को लेकर बेरला विकासखंड मुख्यालय में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ द्वारा सरकार के विरोध में मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन कर नारे बाजी किए गए। रोजगार सहायक वेतन विसंगति और नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। वहीं पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग पर अड़े हुए हैं।
पंकजकुमार के रिपोर्ट : कांकेर में भी पंचायत सचिव संघ व रोजगार सहायक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायत सचिव संघ और ग्राम रोजगार सहायक संघ द्वारा लगातार 22 दिनो से सचिव संघ और 18 दिनो से रोजगार सहायक संघ द्वारा अनवरत काम बंद कलम बंद हड्ताल जारी है अपनी मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

पंचायत सचिव संघ व ग्राम रोजगार सहायक संघ के सदस्यों ने मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है। संघ के दिनेश्वरी साहू, निराशा बढ़ाई, सिमा मारकम, अधिराम मडावी, हेमंत भूवार्य, लोकेश नेताम क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किए गए।




