धान का समर्थन मूल्य 143 रुपये बढ़ा, मूंग और बाजरा समेत खरीफ फसलों पर एमएसपी बढ़ोतरी को मंजूरी

नई दिल्ली/सूत्र: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी वृद्धि) में वृद्धि को मंजूरी दे दी. धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाया गया है। वहीं, मूंग दाल, मूंगफली और तिल का भी अधिकतम न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है।

धान के एमएसपी में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है

कैबिनेट ने 2023-24 के लिए धान का एमएसपी 143 रुपये बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी है. इसी तरह मूंग का एमएसपी सबसे ज्यादा 10.4 फीसदी बढ़कर 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। सोयाबीन का एमएसपी फिलहाल 4,600 रुपये प्रति क्विंटल, तिल का 8,635 रुपये प्रति क्विंटल, नाइजरसीड का 7,734 रुपये प्रति क्विंटल और कपास का एमएसपी 6,620 रुपये प्रति क्विंटल है. कपास (लॉन्ग स्टेपल) के लिए एमएसपी फिलहाल 7,020 रुपये प्रति क्विंटल है।

मूंग दाल पर MSP में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कैबिनेट ने मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सबसे ज्यादा 10.4 फीसदी की बढ़ोतरी की है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए मूंगफली पर 9%, तिल पर 10.3%, धान पर 7%, ज्वार, बाजरा, रागी, टेबल, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन, सूरजमुखी बीज पर लगभग 6-7%. बढ़ा दी गई है।

सबसे बड़े अनाज भंडारण केंद्र के लिए 1 लाख करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश की खाद्य सुरक्षा को मजबूत करने के अलावा, फसल के नुकसान को कम करने और किसानों द्वारा संकट की बिक्री को रोकने के लिए सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण क्षमता बनाने के लिए पिछले हफ्ते 1 लाख करोड़ रुपये के कार्यक्रम को अनुमोदित किया गया था।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »