गाँधी जयंती पर क्रमोन्नति सत्याग्रह सहायक शिक्षकों ने एक दिनी उपवास कर सरकार से की माँग पूरी करने का आग्रह

रायपुर इदरीश खान : छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के आव्हान पर आज गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेश के एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षक (एलबी) क़ो क्रमोन्नत वेतनमान की एक सूत्रीय मांगों पर सरकार के ध्यानाकर्षण कराने क्रमोन्नति सत्याग्रह कर एक दिवसीय उपवास किया जिसमें प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से सहायक शिक्षकों ने अपने अधिकार के लिए उपवास रखा।

छत्तीसगढ़ टीचर्स वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान ने बताया की प्रदेश भर के प्राथमिक शालाओं में कार्यरत सहायक शिक्षक जो संविलियन पूर्व शिक्षाकर्मी वर्ग-03 थे जो की 1998,2005,2007,2008,से एक ही पद पर कार्य कर रहे हैं, जिनकी पूर्व सेवा में सात साल में पदोन्नति, और पदोन्नति नहीं मिलने पर 10 वर्ष में उच्चतर वेतनमान मिलना था परंतु पूर्व व्रती सरकार ने एक लाख नौ हजार सहायक शिक्षकों क़ो संविलियन के बाद पूर्व की सेवा शून्य कर दी जिससे प्रदेश भर के सहायक शिक्षक एलबी क़ो भारी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं वेतन में प्रति माह लगभग 8-12 हजार का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। संविलियन उपरांत सहायक शिक्षकों ने 2018 से आंदोलन कर पिछली सेवा गणना कर क्रमोन्नत वेतन की माँग क़ो लेकर राजधानी में धिक्कार रैली की परंतु सरकार ने इस मुद्दे क़ो अनसुनी कर दी।

उसी दौरान तत्कालीन विपक्ष और कॉंग्रेस के जन घोषणा पत्र समिति संयोजक व वर्तमान पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्रमोन्नति के मामले क़ो घोषणा पत्र में शामिल कराया और चुनाव में उतरे आज चुनाव उपरांत सरकार अपनी दो वर्ष की कार्यकाल लगभग पूरी करने वाली हैं। परंतु माँग पर किसी प्रकार सुनवाई नहीं होने से लाखों शिक्षक उद्धेलित हैं, वहीं हजारों शिक्षक न्यूनतम वेतनमान पर सेवानिवृत होने के कगार पर हैं, वहीं एक दो दिन पूर्व ही अन्य शिक्षक सवर्ग क़ो तीसरा समयमान देने की कार्यवाही शासन ने जारी की हैं। वहीं दूसरी ओर हम लाखों शिक्षकों के हितों पर अनदेखी की जा रही हैं,वेलफेयर यूनियन ने आज कोरोना काल में गाँधीवादी तरीके से अपने घरो में ही क्रमोन्नति सत्याग्रह कर सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर के माध्यम से अपनी बात क़ो रखी साथ प्रदेश के कॉंग्रेस, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, पंचायत मंत्री टीएस बाबा, शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम क़ो ट्वीट कर सहायक शिक्षक हित में शीघ्र क्रमोन्नत वेतनमान देने की माँग की आज के सत्याग्रह क़ो सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष इदरीश खान, अरविंद दिवेदी ने सभी सहायक शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »