टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में उछाल

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में बुधवार को उछाल आया। इनके शेयर 3% तक बढ़ गए। ऐसा अमेरिका और जापान के बीच हुए एक बड़े व्यापार समझौते के कारण हुआ। इस समझौते से उम्मीद है कि भारत और अमेरिका के बीच भी ऐसा ही समझौता हो सकता है। भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी हुई है। लेकिन अब निवेशकों की उम्मीद फिर से जगी है। व्यापारियों का मानना है कि व्हाइट हाउस अगस्त की समय सीमा से पहले कई व्यापार समझौतों को तेजी से पूरा करने की कोशिश कर रहा है। इससे भारत को फायदा हो सकता है।
BSE पर टाटा मोटर्स के शेयर 2.9% बढ़कर 692.95 रुपये पर पहुंच गए। मारुति सुजुकी के शेयर की कीमत 1.7% बढ़कर 12,715.05 रुपये पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.3% बढ़कर 3,302.90 रुपये तक पहुंच गए। Nifty Auto इंडेक्स में भी 1% तक की बढ़ोतरी देखी गई। बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में भी तेजी आई। यह तेजी एशियाई ऑटो शेयरों में आई व्यापक उछाल का हिस्सा थी। यह उछाल अमेरिका और जापान के बीच हुए एक समझौते के बाद आई।
इस समझौते में जापान से अमेरिका को होने वाले कार निर्यात पर टैरिफ को 25% से घटाकर 15% कर दिया गया है। जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने कहा कि अमेरिका ऑटो आयात को सीमित नहीं करने पर भी सहमत हो गया है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘Truth Social’ पर एक पोस्ट में कहा कि जापान अमेरिका में 550 अरब डॉलर का निवेश करेगा। साथ ही अपना बाजार अमेरिकी चावल, कारों और कृषि उत्पादों के लिए खोलेगा।
टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल आया। टोयोटा मोटर कॉर्प के शेयर 15% और होंडा मोटर कंपनी के शेयर 11% से ज्यादा बढ़ गए। निक्केई 225 इंडेक्स दोपहर के कारोबार में 3% से ज्यादा चढ़ गया। भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों की दुनिया भर में अच्छी पकड़ है। उन्हें टैरिफ कम होने या व्यापार बाधाएं हटने से फायदा होगा। Nifty Auto इंडेक्स इस साल की शुरुआत से अब तक 4% से ज्यादा बढ़ चुका है। इसका मतलब है कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है।



