पटाखों के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का पालन कराने रायपुर जिले में टीम गठित
रायपुर जिले के लिए समितियां गठित
रायपुर : पटाखों के संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, नई दिल्ली और प्रदेश के मुख्य सचिव से प्राप्त जारी निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर रायपुर डॉ. एस. भारतीदासन ने जिले में पांच दल के अलावा आरंग और अभनपुर अनुविभाग तथा नगर पालिक निगम बिरगांव के लिए अधिकारियों की समिति गठित की है।
उल्लेख्नीय है कि दीपावली त्यौहार पर जिले में विभिन्न स्थानो पर फटाका बाजार लगाया जाता है। समय-समय पर शहर के विभिन्न स्थलों पर अवैध रूप से फटाका बाजार लगाये जाने के संबंध में शिकायत भी प्रशासन को प्राप्त होती रही है। कलेक्टर भारतीदासन ने दल को निर्देशित किया कि अलग अलग क्षेत्रों के लिए गठित समिति के संयोजक अपने दल के अन्य सदस्यों के साथ आवश्यक समन्वय रथापित करते हुए अपने संबंधित थाना क्षेत्र में स्थित फटाका दुकान स्थल का निरंतर सम्पूर्ण जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
गठित समितियों में संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को संयोजक बनाया गया है तथा संबंधित क्षेत्र के पुलिस एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों और छत्तीसगढ़ पर्यवरण संरक्षण मण्डल के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।