फल और सब्जियों के भंडारण के लिए सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम पर तकनीकी कार्यशाला संपन्न

रायपुर; उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा फल और सब्जियों के भंडारण हेतु सोलर पावर मिनी कोल्ड रूम की स्थापना विषय पर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला आज इंद्रावती भवन स्थित सभागार में लॉयड इंसुलेशन लिमिटेड के सहयोग से संपन्न हुई।

फ़ाइल फोटो

इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए प्रगतिशील कृषक, सब्जी विक्रेता संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

सौर ऊर्जा से चलित शीतगृहों के लाभ बताए

तकनीकी विशेषज्ञों ने बताया कि सौर ऊर्जा से संचालित कोल्ड स्टोरेज में फलों, सब्जियों और फूलों को अल्प अवधि के लिए सुरक्षित रखकर उनकी सेल्फ-लाइफ बढ़ाई जा सकती है।
उन्होंने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के अंतर्गत 20 लाख रुपये लागत वाले सोलर पावर कोल्ड रूम पर

  • सामान्य क्षेत्र में 35% (7 लाख रुपये)
  • अधिसूचित क्षेत्र में 50% (10 लाख रुपये)
    तक अनुदान का प्रावधान है।

विशेषज्ञों ने समझाए फायदे

कार्यशाला में किसानों को कोल्ड स्टोरेज के अनेक लाभ बताए गए, जिनमें शामिल हैं –

  • फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान से बचाव
  • हानिकारक गैसों के उत्सर्जन में कमी
  • पर्यावरण के अनुकूल तकनीक
  • कम परिचालन लागत और मुनाफे में वृद्धि
  • बिजली पर निर्भरता कम होना

विशेषज्ञों ने यह भी बताया कि किसान इन शीतगृहों को मोबाइल ऐप से नियंत्रित कर सकते हैं और संचालन से जुड़े अपडेट उन्हें कॉल और मैसेज के माध्यम से प्राप्त होंगे।

किसानों के प्रश्नों का समाधान

कार्यशाला के अंत में किसानों के प्रश्नों और सुझावों को सुना गया और उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर उद्यानिकी विभाग के उप संचालक नीरज शाहा, मनोज अंबष्ट, जिला रायपुर से कैलाश सिंह पैकरा, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से सुरेश ठाकुर और श्रीमती प्रतीक्षा बंजारे उपस्थित थे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »