मंदिर हसौद, समोदा और चंदखुरी अब नगर पंचायत गठित होने से एक कदम दूर
पूरन कुमार/आरंग : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रायपुर जिले के मंदिर हसौद, समोदा और चंदखुरी में नगर पंचायत गठित करने के लिए अधिसूचना का प्रांरभिक प्रकाशन किया हैं।कलेक्टर रायपुर ने बताया हैं कि प्रस्तावित नगर पंचायत मंदिर हसौद में ग्राम पंचायत छतौना, नक्टा और कुरूद म सम्मलित रहेंगे।
प्रस्तावित नगर पंचायत चंदखुरी में ग्राम पंचायत चंदखुरी और जुगेसर शामिल रहेंगे। प्रस्तावित नगर पंचायत समोदा में ग्राम पंचायत समोदा, कागदेही और कुसमुंद शामिल रहेंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशित होने के 12 दिन के भीतर कोई भी स्थानीय प्राधिकारी अथवा कोई भी व्यक्ति इस आशय के विषय में अपनी आपत्ति अथवा सुझाव कलेक्टर रायपुर को दे सकते है। इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय, अधिसूचना के द्वारा प्रभावित ग्राम पंचायतों के कार्यालय में भी अधिसूचना प्रकाशित की गयी है।