कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीदों से बेहतर , बावजूद शेयर बेच रहे निवेशक, 9% टूट गया भाव

नई दिल्ली : कोफोर्ज के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 9% तक टूट गए और 1681.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के शानदार नतीजों के बावजूद आई है। बता दें कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे उम्मीदों से बेहतर रहे और उद्योग जगत की अन्य कंपनियों के निराशाजनक परफॉर्मेंस के बावजूद यह अलग ही नजर आया।
जून तिमाही में डबल हुआ प्रॉफिट
कोफोर्ज ने कहा कि जून तिमाही में उसका कर-पश्चात पहली तिमाही का मुनाफा 317 करोड़ रुपये रहा, जो क्रमिक आधार पर 21.5 प्रतिशत और साल-दर-साल (YoY) आधार पर 138.4 प्रतिशत अधिक है। एचएसबीसी ने कोफोर्ज का मुनाफा 292.60 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन कोटक को 360.90 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। यह मुनाफा इनक्रेड इक्विटीज के 317.40 करोड़ रुपये के अनुमान के बराबर रहा। कोफोर्ज ने कहा कि तिमाही के लिए उसकी बिक्री 3,689 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 56.5 प्रतिशत अधिक है। एनालिस्ट्स को बिक्री में सालाना आधार पर 40-55 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद थी।
कोफोर्ज ने जून तिमाही के लिए रुपये के संदर्भ में राजस्व में 8.2 प्रतिशत, डॉलर के संदर्भ में 9.6 प्रतिशत और स्थिर मुद्रा (CC) के संदर्भ में 8 प्रतिशत की क्रमिक वृद्धि दर्ज की। ईबीआईटीडीए मार्जिन तिमाही-दर-तिमाही 61 आधार अंक बढ़कर 17.5 प्रतिशत हो गया। कंपनी ने तिमाही के दौरान 507 मिलियन डॉलर के ऑर्डर हासिल किए, जिससे अगले बारह महीनों के लिए उसकी निष्पादन योग्य ऑर्डर बुक 1.55 बिलियन डॉलर हो गई, जो साल-दर-साल 46.9 प्रतिशत की वृद्धि है। कोफोर्ज ने उत्तरी अमेरिका, यूके और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पांच बड़े सौदे किए।



