नए साल में बदल सकती है बीमा क्षेत्र की तस्वीर, बीमा करवाना और दावों का भुगतान पाना होगा आसान

नई दिल्ली/सूत्र: देश में बीमा क्षेत्र की तस्वीर बदलने जा रही है। स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी में राहत, कुछ महीनों में बीमा सुगम पोर्टल की शुरुआत और सोमवार से बीमा सखी योजना शुरू होने की संभावना है, जिससे बीमा क्षेत्र में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। इस बदलाव का नतीजा यह होगा कि आने वाले साल में बीमा करवाना और दावों का भुगतान पाना दोनों ही आसान हो जाएंगे।

भारत में 55 करोड़ लोग हेल्थ इंश्योरेंस में कवर

यही नहीं, बाजार में कई कम लागत वाले बीमा उत्पाद भी देखने को मिलेंगे और स्वास्थ्य तथा जीवन बीमा खरीदना पहले से सस्ता हो जाएगा। गांवों में बीमा विक्रेता भी बीमा क्षेत्र का दायरा बढ़ाते नजर आएंगे। भारत में 55 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा के दायरे में आते हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से स्वास्थ्य बीमा लेने वालों की संख्या तीन करोड़ से भी कम है।

90 करोड़ से अधिक लोग किसी भी रूप में स्वास्थ्य बीमा के दायरे में नहीं आते, चाहे वह सरकारी हो, कंपनी हो, संस्थागत हो या व्यक्तिगत हो। 85 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास संपत्ति बीमा नहीं है और 95 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास आपदा से बचने के लिए कोई बीमा नहीं है। सौ में से केवल तीन से चार लोगों के पास ही जीवन बीमा है।

हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की जीएसटी दरों में कटौती की पूरी उम्मीद

बीमा क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि इंश्योरेंस को लेकर पारदर्शिता का अभाव और जरूरत पड़ने पर इंश्योरेंस का लाभ मिलने में देरी या अन्य आनाकानी के साथ इंश्योरेंस उत्पाद के महंगे होने जैसी कई वजहों से आम लोग इंश्योरेंस के प्रति आकर्षित नहीं हो पाते हैं। आगामी 21 दिसंबर को जैसलमेर में आयोजित होने जा रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम की जीएसटी दरों में कटौती की पूरी उम्मीद है। अभी इन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है।

वहीं, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना की हरी झंडी दिखाएंगे। इस योजना के तहत गांव-गांव में महिलाएं लाइफ इंश्योरेंस बेचने का काम करेंगी। एक बार प्रशिक्षित हो जाने पर ये महिलाएं भविष्य में इंश्योरेंस के अन्य उत्पादों को भी गांवों में बेच सकेंगी। बीमा सेक्टर का सबसे क्रांतिकारी कदम अगले साल अप्रैल से लांच होने वाला बीमा सुगम पोर्टल होगा।

पोर्टल बीमा का पूरा डिजिटल बाजार होगा

भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) इसके लांच की तैयारी में पूरी तरह से जुटा है। पोर्टल के लांच होने के बाद बीमा बेचने वाली कंपनियां, इंटरमीडिएरिज व ग्राहक सभी अपना काम इस पोर्टल से ही करेंगे। पोर्टल बीमा का पूरा डिजिटल बाजार होगा जहां खरीदारी भी होगी और बीमा दावे का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से होगा।

इरडा की तरफ से तैनात टीम बाजार में होने वाली हर खरीद-बिक्री व क्लेम सेटलमेंट पर नजर रखेगी। पोर्टल पर ही शिकायत कर सकेंगे और वहीं पर निपटान भी हो जाएगा। इरडा ने कंपनियों को लोगों की जरूरत के मुताबिक छोटे-छोटे और सस्ते उत्पाद बाजार में लांच करने के लिए भी कहा है।

विदेशी निवेश भी मंजूर करने जा रही इरडा

इरडा विदेशी निवेश को भी मंजूरी देने जा रहा है इरडा का मानना ​​है कि पोर्टल के लॉन्च होने के बाद कई कंपनियां बीमा क्षेत्र में उतरेंगी जिससे उनके बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। सरकार बीमा क्षेत्र में 100 फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को भी मंजूरी देने जा रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »