Hit And Run Law: सरकार ने ड्राइवरों से की हड़ताल खत्म करने की अपील

नई दिल्ली/सूत्र: केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे नए ‘हिट एंड रन’ कानून के चलते देशभर में ट्रक ड्राइवरों ने सड़कें जाम कर दी हैं। इस बीच मंगलवार शाम को केंद्र सरकार ने प्रदर्शन कर रहे संगठनों से आंदोलन वापस लेने का आग्रह किया है।

केंद्र की मोदी सरकार ने ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ बैठक की. बैठक के बाद केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, ”हमने आज ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की. सरकार बताना चाहती है कि नए कानून और प्रावधान अभी लागू नहीं किए गए हैं, हम यह भी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्यायिक संहिता अधिनियम की धारा 106(2) को लागू करने से पहले, अखिल भारतीय परिवहन कांग्रेस के परामर्श के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।”

इन राज्यों में प्रदर्शन

आपको बता दें कि राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, यूपी, छत्तीसगढ़ और बिहार के ट्रक ड्राइवर शनिवार से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने इस विरोध को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की बात कही है।

ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों की गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सफल बैठक हुई। मंत्रालय का कहना है कि सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील की है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »