ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुदेश कुमार पटेल को “द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड”
राजनांदगांव : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड समारोह में राजनांदगांव के छुरिया विकासखंड के शासकीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुदेश कुमार पटेल को सामाजिक एवं सामुदायिक श्रेणी में बेहतरीन कार्य करने के लिए ‘द प्रोग्रेस ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री पटेल ने कृषि क्षेत्र से जुड़कर अपने ज्ञान एवं कार्यों से सामाजिक परिवर्तन लाने में योगदान दिया। उन्होंने गौठान में नर्सरी प्रबंधन, वर्मी बीज उत्पादन, वर्मी खाद को छानने के लिए नई तकनीक के छन्नी का निर्माण किया है।