बलौदाबाज़ार सरपंच संघ अध्यक्ष कमलेश गर्ग की दुखत निधन
ग्राम पंचायत शुक्लाभाठा के सरपच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष सोनपुरी निवासी कमलेश गर्ग की आज देहवासन हो जाने से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई । बहुमुखी प्रतिभा के धनी मिलनसार, मृदु स्वभाव और जमीन से जुड़े हुए थे। फर्ज के प्रति जिम्मेदार कार्यशैली की क्षेत्र की जनता कायल रही हैं, उन्होंने अपने अल्पायू में ही क्षेत्र की राजनीति और सामाजिक गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण स्थान और पहचान स्थापित की थी। आज जिनका निधन के कारण, इस क्षेत्र ने एक होनहार जनसेवक खो दिया, जिसकी कमी हमेशा रहेगी।