आरंग के सचिवों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

पूरनकुमार/आरंग : छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आव्हान पर , प्रदेश सचिव संघ के प्रान्त अध्यक्ष तुलसी साहू के निर्देशन में जनपद पंचायत आरंग के 144 ग्राम पंचायत के सचिव दो वर्ष के परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की माँग को लेकर एक दिवसी धरणा प्रदर्शन ,ब्लाक मुख्यालय जनपद पंचायत आरंग से अनुविभगीय अधिकारी ( राजस्व ) आरंग तक रैली निकालकर सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश नारंग के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम से विनायक शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) आरंग , तहसीलदार नरेंद्र बंजारा को माँग के सबंध में ज्ञापन सौपा गया एवं मुख्य सचिव के नाम से अवध राम साहू अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञात हो की विगत 25 वर्षों से पंचायत सचिव स्थानीय स्तर में केंद्र सरकार व राज्य सरकार के प्रत्येक योजना को अन्तिम व्यक्ति पहुचाने का कार्य एवं कर्यो का क्रियान्वन सहित पंचायतीराज अधिनियम के तहत अनुसूची ग्यारह के तहत कुल 29 विभाग का 200 प्रकार का कार्य पंचायत सचिवो द्वारा किया जाता है ।
पंचायत सचिव के, शनिवार से हड़ताल में जाने से नरवा, गरुवा, घूरवा, बाड़ी के तहत गौठान निर्माण, मुख्यमंत्री सुपोषन, पेंशन योजना, मनरेगा कार्य, निर्माण कार्य, राशन कार्य में नाम जोडने काटने बनाने, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, सहित अनेक कार्य रुक जाने से ग्रामीण व जनप्रतिनिधि को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा । अपनी माँग को लेकर ज्ञापन सौपने हेतु मुख्य रुप से अध्यक्ष सतीश नारंग, उपाध्यक्ष गोवर्धन साहू, सह सरक्षक योगेन्द्र अग्रवाल, सलाहकार गिरधर साहू, गोपाल चन्द्राकर, सह सचिव यशवंत कन्नौजे, कोषाध्यक्ष शोभा ध्रुव, रेणुका वर्मा, प्रवक्ता मिनाक्षी अग्रवाल, लवी गुप्ता, गायत्री शर्मा, गंगा प्रसाद साहू, सुरेन्द्र साहू, राकेश बंजारे, हरमोहन बांधे, दिलिप साहू, सहित सैकड़ो सचिव साथी रैली में शामिल हुये।