गिरते शेयर बाजार में भी छाया ये पेनी स्टॉक! Spright Agro हर दिन लगा रहा अपर सर्किट

मुंबई: शेयर बाजार में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। सुबह 11 बजे तक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 110 से अधिक अंकों की गिरावट में कारोबार कर रहा था। इससे पहले, शुक्रवार को भी सेंसेक्स 721 अंक टूट गया था।

बाजार के इस कमजोर माहौल में भी पेनी स्टॉक स्प्राइट एग्रो लिमिटेड (Spright Agro Limited) लगातार अपर सर्किट में फंस रहा है। हाल ही में यह शेयर बीएसई पर ₹2.07 के अपने निचले स्तर तक चला गया था।

कितने का है शेयर

गुजरात की कंपनी स्प्राइट एग्रो लिमिटेड का शेयर बीते शुक्रवार को अपर सर्किट में फंस कर 2.33 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह 2.44 रुपये पर खुला जो कि आज के लिए इसका 5 फीसदी का अपर प्राइस बैंड था। हालांकि कारोबार के दौरान यह नीचे में 2.43 रुपये तक आया था लेकिन कुछ ही क्षण में यह फिर 2.44 रुपये पर चला गया।

क्या करती है कंपनी

खेती-बारी के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग और ग्रीनहाउस टेक्नोलॉजी में माहिर है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी। इस कंपनी को पहले टाइन एग्रो लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी स्वामित्व वाले और/या पट्टे पर लिए गए खेतों में विभिन्न कृषि और वानिकी फसलों, बागवानी फसलों, ग्रीनहाउस, नेट हाउस, औषधीय और सुगंधित पौधों का रोपण, विकास, खेती, उत्पादन और प्रजनन करती है और सभी प्रकार की कृषि और अन्य वस्तुओं के निर्माता, आयातक और निर्यातक, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और व्यापारी के रूप में कार्य करती है।

क्यों भाग रहे हैं शेयर

इस कंपनी ने 30 जून, 2025 को समाप्त हुई पहली तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इस साल कंपनी ने पिछले साल और पिछली तिमाही के मुकाबले अच्छी कमाई की है। आलोच्य अवधि में कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा दोनों बढ़ा है। Q4FY25 में कंपनी की नेट इनकम ₹3.13 करोड़ थी। Q1FY26 में यह बढ़कर ₹62.16 करोड़ हो गई। यह लगभग 19 गुना ज्यादा है। यदि हम मुनाफे की बात करें तो पिछले साल पहली तिमाही में यह 6.25 करोड़ रुपये थी और यह इस साल पहली तिमाही में बढ़ कर 9.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह 46.63 फीसदी की बढ़ोतरी है।

मैनेजमेंट का क्या है कहना

कंपनी के प्रबंधन का कहना है कि इस साल पहली तिमाही के दौरान जो 46.63% ज्यादा मुनाफा हासिल हुआ है, वह उनकी अच्छी परफॉर्मेंस और प्लानिंग का नतीजा है। कंपनी आगे भी इसी तरह बढ़ते रहनाा चाहती है। इसके लिए वह नए तरीके अपनाएगी और बाजार में अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »