1 दिसंबर से बदलने जा रहे है ये नियम, आम आदमी पर क्या पड़ेगा असर? जानें यहां

नई दिल्ली/सूत्र: हर महीने की पहली तारीख कई रेगुलेटरी बदलाव होते हैं। इनका उपभोक्ताओं की जेब पर सीधा असर पड़ता है। 1 दिसंबर 2024 से भी कई नियम बदलने वाले हैं, जो उपभोक्ताओं के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। इनमें आपकी रसोई गैस से लेकर बैंकिंग, टेलिकॉम और पर्यटन से जुड़े नियम तक शामिल हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या बंद हो जाएगा ओटीपी?

संदिग्ध ओटीपी अक्सर बड़े फ्रॉड का कारण बनते हैं, जिससे कई बार लोगों का बैंक अकाउंट साफ हो जाता है। लेकिन, इन मामलों में स्कैमर्स को ट्रेस करना काफी मुश्किल होता है। अब भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार कंपनियों से मैसेज ट्रेसबिलिटी देने के लिए कहा है। इसका मतलब है कि टेलिकॉम कंपनियां को यह पता लगाने की व्यवस्था करनी होगी कि कोई मैसेज कहां से जेनरेट हुआ है। अगर कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर पाती, तो यूजर्स को ओटीपी मिलना बंद हो सकता है या इसमें देरी हो सकती है।

मालदीव की सैर होगी महंगी

मालदीव सबसे मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक है, खासकर भारतीय सैलानियों के लिए। लेकिन, अब इस द्वीपसमूह की सैर करना महंगा होने वाला है। अब इकोनॉमी-क्लास के यात्रियों के लिए शुल्क $30 (2,532 रुपये) से बढ़कर $50 (4,220 रुपये) हो जाएगा। वहीं, बिजनेस-क्लास के यात्रियों को $60 (5,064 रुपये) के बजाय $120 (10,129 रुपये) का शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, प्रथम श्रेणी के यात्रियों को $90 (7,597 रुपये) की जगह $240 (20,257 रुपये) का भुगतान करना होगा। निजी जेट यात्रियों को $120 (10,129 रुपये) की बजाय $480 (40,515 रुपये) देना होगा।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं। यह सिलसिला 1 दिसंबर को भी जारी रहेगा। पिछले कुछ महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बार संशोधन हुआ है, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर का दाम जस का तस है। तेल कंपनियां 1 तारीख को ही विमान ईंधन की कीमतों में भी बदलाव करती है। इसके आधार पर हवाई किराया कई बार सस्ता या फिर महंगा होता है।

क्रेडिट कार्ड के भी बदलेंगे नियम

1 दिसंबर से यस बैंक फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की संख्या को सीमित कर देगा। एचडीएफसी बैंक अपने रेगलिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है। नए नियमों के अनुसार, 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए यूजर्स को प्रत्येक तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे। इसी तरह, भारतीय स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी अपने अलग-अलग यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नियमों और क्रेडिट कार्ड शुल्क में संशोधन किया है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »