एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स को एक सलाह, इस ब्राउजर का करते है इस्तेमाल, तो तुरंत करें ये काम, वरना हो सकते हैं हैकिंग का शिकार

रायपुर / नम्रता माही : Google की तरफ से एंड्राइड स्मार्टफोन को एक सलाह दी गई है, जिससे हैकिंग जैसे खतरों से बचा सकता है। दरअसल Google समय-समय पर अपने सर्च इंजन प्लेटफॉर्म Google Chrome को अपडेट करता रहता है, जिससे यूजर्स सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन मोड से जानकारी जुटा सकें। लेकिन इसके बावजूद कई हैकर्स Chrome में सेंध लगाने में कामयाब हो जाते हैं। इसी से बचने के लिए Google की तरफ से नया अपडेट जारी किया गया है। साथ ही Google की तरफ से एंड्राइड स्मार्टफोन यूजर्स से Google Chrome के नए अपडेट को तुरंत इंस्टॉल करने की सलाह दी है। कंपनी का दावा है कि नए अपडेट से ब्राउजर पर हैकिंग का खतरा पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। 

ZDNet की रिपोर्ट के मुताबिक Google की तरफ से एक बग की पहचान की गई है, जो एंड्राइड डिवाइस पर Chrome सिक्योरिटी सैंडबॉक्स को चकमा देकर हैकिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देता था। इसके लिए Google की तरफ से नया सिक्योरिटी अपडेट जारी किया गया है। यह अपडेट एंड्राइड डिवाइस पर Chrome का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए है, जिससे जीरो डे वल्नरबिलिटी की समस्या को दूर किया जा सकेगा। मतलब एंड्राइड डिवाइस को फुलप्रूफ सिक्योर बनाया जा सके।

Google की थ्रेड एनालिसिस ग्रुप (TAG) की तरफ से पिछले दो हफ्तों में तीसरी बार जीरो डे वल्नरबिलिटी की समस्या की पहचान की गई है। पहली बार जीरो डे वल्नरबिलिटी की समस्या की पहचान डेस्कटॉप वर्जन के Chrome पर की गई थी। हालांकि अब कंपनी की तरफ से एंड्राइड वर्जन 86.0.4240.185 पर चलने वाले Google Chrome के लिए जीरो डे वल्नरबिलिटी की समस्या के लिए नया अपडेट जारी किया गया है। पिछले माह Google सिक्योरिटी टीम की तरफ से माइक्रोसॉफ्ट विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में जीरो डे वल्नरबिलिटी की समस्या की पहचान की गई थी। जीरो डे वल्नरबिलिटी को 0-day के नाम से भी जाना जाता है, यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर वल्नरबिलिटी है, जिसे एक कंप्यूटर की नॉलेज रखने वाला व्यक्ति सॉफ्टवेयर की मदद से दूसरे सॉफ्टवेयर बेस्ड डिवाइस को प्रभावित करता है। 

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »