यह पीली मिट्टी का नुस्खा देगा आपको परमानेंट निखार, बस फ्रिज में रखी ये 6 चीजें मिला लें!

रायपुर: चेहरे पर निखार लाने की कोशिश महिलाएं हो या पुरुष दोनों ही करते हैं। हालांकि, सब का तरीका अलग-अलग हो सकता है। कई लोग इसके लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो कई ऐसे भी हैं, जो चेहरे को चमकीला और बेदाग बनाने की खातिर मेडिकल ट्रीटमेंट और सर्जरी तक करवा लेते हैं। अब हर कोई इन तरीकों को आजमा नहीं सकता है। इसके पीछे की वजह ये है कि हमारे और आपके जैसे मिडिल क्लास लोग इतनी महंगे प्रोडक्ट्स और सर्जरी में आंख बंद करके पैसे नहीं लगा सकते हैं।
यही कारण है कि हम जमीन से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जमीन से जुड़ी चीजों से हमारा मतलब है कि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा को किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही, नेचुरल चीजों का एक बहुत ही बढ़िया फायदा ये होता है कि हम चाहे, किसी भी नेचुरल इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल क्यों न कर लें। अगर हमारी त्वचा को फायदा नहीं होगा, तो सही तरह इस्तेमाल करने पर कोई नुकसान भी नहीं होगा। आइए चेहरा चमकाने के लिए ऐसे ही बेहतरीन घरेलू नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।
इंस्टाग्राम से मिली जानकारी
दरअसल, हम जिस नुस्खे के बारे में बात कर रहे हैं, उसकी जानकारी मशहूर कंटेंट क्रिएटर फहद सुल्तान ने दी है। उन्होंने अपनी वीडियो में बताया कि जानवी कपूर अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए विटामिन सी आइवी ड्रिप का इस्तेमाल करती हैं।
वहीं, कई अन्य एक्टर हेल्दी स्किन के लिए ग्लूटाथाइन की इंजेक्शन लेते हैं। अब हम लोग ये चीजें नहीं कर सकते हैं, ऐसे में आप फहद के बेहतरीन घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस पीली मिट्टी के नुस्खे के बारे में जान लेते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
पीली मिट्टी यानी मुल्तानी मिट्टी हम सभी के घर में पाई जाती है। आप इससे स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी हटा सकते हैं। साथ ही, स्किन पोर्स को भी क्लीन करने में मदद मिलेगी।
आलू के रस के फायदे
बता दें कि आलू त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे टैन और पिगमेंटेशन की समस्या से बचा जा सकता है। साथ ही, ये स्किन की रंगत में सुधार भी करता है।
टमाटर और नींबू के रस के फायदे
बता दें कि टमाटर का रस सन डैमेज से बचाव करता है। इससे स्किन ब्राइट होती है। इसके साथ ही, नींबू लोगों के चेहरे पर दिखने वाले डार्क स्पॉटऔर दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है।
दही और बेसन के फायदे
दही और बेसन का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे स्किन मॉइस्चराइज और सॉफ्ट बनाती है। साथ ही, डेड स्किन सेल्स से छुड़वाया जा सकता है।
डिस्क्लेमर: यह नुस्खा केवल सामान्य घरेलू जानकारी के लिए है। यह किसी भी प्रकार की चिकित्सीय या त्वचा संबंधी पेशेवर सलाह का विकल्प नहीं है। किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी त्वचा के प्रकार और एलर्जी की जानकारी लें, और आवश्यकता होने पर त्वचा विशेषज्ञ या योग्य डॉक्टर से परामर्श करें। परिणाम व्यक्ति-व्यक्ति पर निर्भर कर सकते हैं।



