छत्तीसगढ़ में MSME निर्यात क्षमता बढ़ाने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत रायपुर स्थित उद्योग भवन में तीन दिवसीय “निर्यात प्रक्रिया एवं प्रलेखन” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की रेज़िंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।

19 से 21 जुलाई 2025 तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रदेश के 33 जिलों से आए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्रों के अधिकारी, उद्योग संचालनालय, एवं छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (CSIDC) के अधिकारी भाग ले रहे हैं।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्यात से संबंधित प्रक्रियाओं, दस्तावेज़ों, अंतरराष्ट्रीय बाजार से जुड़ाव और MSME के लिए उपलब्ध विभिन्न सरकारी योजनाओं की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की जा रही है। इसका उद्देश्य अधिकारियों को सशक्त बनाना है ताकि वे स्थानीय उद्यमों को वैश्विक व्यापार की दिशा में मार्गदर्शन प्रदान कर सकें।

कार्यक्रम के प्रथम दिन की शुरुआत उप संचालक ऋतुराज ताम्रकार द्वारा RAMP योजना के संक्षिप्त परिचय से हुई। इसके बाद भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT), कोलकाता से आए डॉ. के. रंगराजन और श्रीमती सुमना दास द्वारा प्रशिक्षण सत्र संचालित किए गए। इन सत्रों में अंतरराष्ट्रीय व्यापार लॉजिस्टिक्स, INCO टर्म्स, तथा अंतरराष्ट्रीय भुगतान विधियाँ जैसे विषयों पर गहन जानकारी दी गई। साथ ही, बाजार पहचान और निर्यात योजना विकास जैसे व्यावहारिक पहलुओं पर संवादात्मक सत्र भी आयोजित किए गए।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्यात प्रोत्साहन केंद्र (उद्योग भवन, रायपुर) तथा IIFT कोलकाता का सहयोग प्राप्त है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH
Back to top button
Translate »