सिरगिट्टी की मार्केटिंग कंपनी में तीन युवतियां बीमार, एक की मौत – पुलिस जांच शुरू

बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित एक निजी मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली तीन युवतियों की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य का इलाज अब भी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवतियों को उल्टी-दस्त की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया था। पीड़ितों ने बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने स्वयं दवा ली थी, जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। इनमें से एक युवती की हालत नाजुक हो गई और उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है कि तीनों युवतियां बिलासपुर से बाहर की निवासी थीं और सिरगिट्टी स्थित एक निजी मार्केटिंग कंपनी में कार्यरत थीं। इस घटना के बाद कंपनी की भूमिका को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। युवतियों को उचित चिकित्सकीय सुविधा न मिल पाने और कंपनी की ओर से आवश्यक देखरेख न किए जाने की आशंका भी जताई जा रही है।

घटना की सूचना पर सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कंपनी से जुड़े दस्तावेज एवं जानकारी जुटानी शुरू कर दी है तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Translate »