आयुष स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों का उपचार
सुखसागर/बलौदाबाजार : आयुष विभाग द्वारा विकासखण्ड मुख्यालय बिलाईगढ़ के शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। शिविर का शुभांरभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री द्वारिका देवांगन ने भगवान धन्वन्तरि की पूजा अर्चना के साथ किया। शिविर में विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 350 मरीजों का ईलाज एवं निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। उन्हें। काढ़ा पिलाने के साथ ही ठंड से बचने के उपाय बताए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष श्री द्वारिका देवांगन ने कोरोना संक्रमण काल में आयुष विभाग बलौदाबाजार द्वारा किये जा रहे सार्थक प्रयास की जमकर तारीफ किये। विशेषकर आयुष काढ़ा को सुरक्षा कवच के रूप में अपनाकर तन्दुरूस्ती का एहसास करते हुए उत्साहित दिखे।
प्रभारी डाॅ.आर.के.बंजारे ने ठण्ड से बचने हेतु प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहते हुए कड़ाके के ठण्ड से बचने का सर्वोत्तम उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि दैनिक खान-पान में आंवला, अजवायन, तिल के लडडू, मेवा लडडू, बाजरा की रोटी, बादाम, अदरक, शहद, मूंगफली, हरी सब्जियां, रेनबो डाइट आदि से न अपितु कड़ाके की ठण्ड से बचाव होता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता में अपार बढ़ोत्तरी होने से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मोटे और वजनी एक ही कपड़े से पतले और कई परत के कपड़े कड़ाके के ठण्ड से बचने में ज्यादा कारगार होता है। डॉ.बंजारे ने बताया कि इस शिविर में लगभग 350 हितग्राहियों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉ.सुरेश कुमार मेहता सहित गजेन्द्र निराला, बाबूलाल पैकरा, श्रीमती परमेश्वरी जायसवाल, अनूप कुमार गुप्ता, हरिराम पटेल, जितेन्द्र कुमार साहू का सराहनीय योगदान रहा। स्कूल परिवार एवं नगर पंचायत का अविस्मरणीय सहयोग मिला।