पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिस जवानों को स्मरण करते हुए अर्पित की गई श्रद्धांजलि

शहीद भृगुनंदन चौधरी, डिगेश्वर शांडिल्य, एवं कालेश्वर चौधरी को दी श्रद्धांजलि

गरियाबंद : देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर पुलिस जवानों का स्मरण में आज गरियाबन्दपुलिस स्मृति दिवस पर सढोली गांव में वीर शहीद भृगुनंदन चौधरी डिगेश्वर शांडिल्य तथा कालेश्वर शांडिल्य को नमन करने और श्रद्धांजलि देने पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचेजिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल, सीआरपीएफ के 65 वी बटालियन के कमांडेंट श्री वीके सिंह एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर डीएसपी श्री कवर एसडीओपी संजय ध्रुव आर आई उमेश राय सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी अंकित कुमार बाबुल हजारा मुकेश मीना सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी विकास बघेल एवं वरिष्ठ एस आई श्री ठाकुर विशेष रुप से श्रद्धांजलि देने सढोली गांव पहुंचे वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान शहीद परिवार के परिजन जब स्मारक पर पुष्प अर्पित करने पहुंचे तो उनकी आंखें भर आई एवं नम आंखों से  शहीदों के परिजनों ने उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की । गाँव के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों को याद करते हुए पुष्पाहार चढ़ाकर श्रदांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर विशेष रूप से शहीद परिवार के ओर से देवेन्द्र कश्यप गांव के सरपंच लव कुमार ध्रुव उपसरपंच छबीलाल ध्रुव उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »