कोरोना महामारी में परेशान गरियाबंद जिला टेंट एवं साउण्ड व्यापारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

गरियाबंद : गरियाबंद जिला टेंट एवं साउण्ड व्यापारी संघ कोविड-19 महामारी में टेंट एवं साउण्ड इण्डस्ट्रीज को बचाकर रोजी-रोजी के संकट से उबारने की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन के तहत टेंट एवं साउण्ड व्यवसायियों ने अपनी दुकाने बंद रखकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन के माध्यम से संघ ने टेंट एवं साउण्ड व्यापारियों के हित मे मांग रखी हैं सार्वजनिक, धार्मिक, सामाजिक कार्य में राहत प्रदान करने व टेंट एवं साउण्ड लगाने अनुमति देने ज्ञापन सौपा गया। दरअसल कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन होने से टेंट एवं साउण्ड व्यवसाय आर्थिक संकट से जूझ रहा हैं। इस व्यवसाय से जुड़े छोटे – छोटे गरीब व्यवसायियों को आर्थिक मदद की अति आवश्यकता हैं।