ट्रंप के टैरिफ से हिल सकती है अमेरिका की थाली, दुनियाभर के फूड आइटम होंगे महंगे
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। अपने देश को फिर से महान बनाने की सनक में उन्होंने कई देशों पर जमकर टैरिफ लगाए हैं। अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी है और लगभग सभी देशों के साथ व्यापारिक रिश्ते हैं। अमेरिका का बाजार बहुत बड़ा है लेकिन वहां ज्यादातर चीजें इम्पोर्टेड हैं। अमेरिका की थाली विदेशी माल से पटी है। यहां तक कि पीने का पानी भी आयात होता है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अमेरिका में इम्पोर्ट की क्या अहमियत है। अब ट्रंप ने विदेशी सामान पर टैरिफ लगा दिया है तो वहां के लोगों के लिए थाली कितनी महंगी हो जाएगी? आइए जानते हैं।
अमेरिका ने अपने पड़ोसी देश कनाडा पर 35% टैरिफ लगाया है। कनाडा अमेरिका के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों में से एक है। अमेरिका के कुल आयात में इस देश की 12.6% हिस्सेदारी है। अमेरिका इस देश से मशरूम, पशु मीट, सुअर का मीट, मछली, लॉबस्टर, केकड़े, कैनोला ऑयल, गेहूं, मक्का, ओट्स, जौ और मैपल सिरप मंगाता है। इसी तरह अमेरिका ने अपने एक और पड़ोसी मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया है। अमेरिका वहां से टमाटर, एवोकाडो, शिमला मिर्च, क्रेनबेरीज, स्ट्रॉबेरीज, रैस्पबेरीज, ककड़ी, ब्रोकोली, तरबूज, आम, एस्पेरेगस, नींबू, प्याज, पालक, लेट्यूस, अखरोट और चीनी का सबसे ज्यादा आयात करता है। अमेरिका के कुल आयात में मेक्सिको की सबसे ज्यादा 15.5% हिस्सेदारी है।
स्विट्जरलैंड पर तगड़ा टैरिफ
अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया पर 10% टैरिफ लगाया है। अमेरिका में भेड़ का सबसे ज्यादा मीट ऑस्ट्रेलिया से आता है। ब्राजील उन देशों में है जिन पर ट्रंप ने सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है। इस देश पर 50% टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका में ब्राजील से ओरेंज जूस का सबसे ज्यादा आयात किया जाता है। इसी तरह चीन अमेरिका के सबसे बड़े ट्रेडिंग पार्टनर्स में से एक है। चीन पर ट्रंप ने पहले 145% टैरिफ लगाया था जिसे बाद में घटाकर 30% कर दिया गया था। अमेरिका के कुल आयात में चीन की 13.4% हिस्सेदारी है। अमेरिका चीन से सबसे ज्यादा ऐपल जूस और फ्रोजन फिश मंगाता है।
चिली और कोलंबिया पर 10-10% टैरिफ लगाया गया है। अमेरिका चिली से अंगूर और पोल्ट्री का आयात होता है जबकि कोलंबिया से कच्ची कॉफी आती है। इसी तरह कोस्टारिका (15%) अमेरिका को अन्नानास का सबसे बड़ा सप्लायर है जबकि आइवरी कोस्ट (15%) से कॉफी बीन्स आती है। मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला (10%) से केला और तरबूज आता है जबकि इंडोनेशिया (19%) पाम ऑयल और कोको बटर का एक्सपोर्ट करता है। अमेरिका को बटर सप्लाई के मामले में आयरलैंड (15%) सबसे आगे है जबकि इटली (15%) से ऑलिव ऑयल, सॉल्टेड स्वाइन मीट और चीज आता है।
भारत से क्या मंगाता है अमेरिका?
अमेरिका को सबसे ज्यादा दूध की सप्लाई न्यूजीलैंड (15%) से होती है। इसी तरह नीदरलैंड्स (15%) से कोको पाउडर आता है। स्पेन (15%) रिफाइंड ऑलिव ऑयल का सबसे बड़ा सप्लायर है, स्विट्जरलैंड (39%) से रोस्टेड कॉफी आती है, थाईलैंड (19%) से चावल आता है और वियतनाम (20%) काली मिर्च और काजू का सबसे बडा सप्लायर है। जहां तक भारत का सवाल है तो अमेरिका सबसे ज्यादा झींगा मछली भारत से मंगाता है। अमेरिका ने भारत पर 25% टैरिफ लगाया है। साथ ही रूस से तेल खरीदने पर अतिरिक्ट टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है। हालांकि यह कितना होगा, अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में अमेरिका ने भारत से 2.7 अरब डॉलर का फ्रोजन झींगा आयात किया।



