UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा रद्द, अब दोबारा होगी परीक्षा; सीबीआई करेगी मामले की जांच
नई दिल्ली/सूत्र: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द कर दी है। भारत सरकार ने परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता और इंटीग्रिटी के उच्चतम स्तर को बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया है। एक दिन पहले ही परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी।
अब नई परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अलग से जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही मामले की गहन जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का फैसला किया गया है। गृह मंत्रालय के तहत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र से मिले इनपुट से पता चला है कि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। साथ ही पेपर लीक होने की भी आशंका जताई गई है।
नीट (यूजी) 2024 का आयोजन भी एनटीए ने ही किया था। मालूम हो कि नीट 2024 का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो शिफ्टों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन भी किया था। जिसे अब रद्द कर दिया गया है। बिहार में नीट मामले की जांच ईओयू कर रही है। नीट (यूजी) परीक्षा-2024 से जुड़े मामले में पटना में परीक्षा के आयोजन में कुछ कथित अनियमितताओं को लेकर बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ग्रेस मार्क्स पाने वाले छात्रों को दोबारा नीट परीक्षा देनी होगी। एनटीए ने कोर्ट को ऐसे बच्चों की संख्या बताई थी। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया समय पर शुरू करने को कहा है। सरकार ने कहा है कि वह परीक्षाओं की इंटीग्रिटी सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही मामले में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।