बेरोजगारी भत्ता योजना: जिले में 2365 बेरोजगार युवाओं ने किए आवेदन

गरियाबंद :  जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 2365 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। अभी तक 2152 आवेदनों का सत्यापन किया गया है। सत्यापन का कार्य क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है ताकि युवाओं को आवेदन करने में ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद विकासखण्ड में 351 युवाओं द्वारा आवेदन किए गए। जिसमें 320 आवेदनों का सत्यापन किया गया।

छुरा विकासखण्ड में 501 आवेदनों में से 461 सत्यापित हुए। इसी तरह देवभोग में 102 आवेदनों में से 98, फिंगेश्वर में 988 आवेदनों में से 877 और मैनपुर विकासखण्ड में 189 आवेदनों में से 178 आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गरियाबंद में 46 आवेदन में से 45 आवेदन, नगर पंचायत राजिम में 92 में से 87, नगर पंचायत फिंगेश्वर में 70 में से 68 और नगर पंचायत छुरा में 26 आवेदन में से 18 आवेदन का सत्यापन किया जा चुका है।

इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की जा रही है। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देखरेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत शिक्षित बेरोजगार युवक, युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू कर दिया है। इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे दिए गए उनके बैंक खाते में जाएगा। बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत हितग्राहियों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता भी दी जाएगी। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने आवेदक के पूरे परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। परिवार से तात्पर्य पति-पत्नी, 18 वर्ष से कम आयु के आश्रित बच्चे और आश्रित माता-पिता से है। इच्छुक आवेदक बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बेरोजगारीभत्ता डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »