Union Budget: 2023-24 की तैयारी पूरी, मंत्री सीतारमण ने अधिकारियों को खिलाया हलवा

नई दिल्ली/सूत्र : केंद्रीय बजट 2023-24 एक फरवरी को पेश होने जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बजट से जुड़े दस्तावेजों की छपाई शुरू होने के साथ ही गुरुवार (26 जनवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में पारंपरिक हलवा सेरेमनी मनाई गई. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बजट को अंतिम रूप देने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा बनाया जाता है. यह रस्म लंबे समय से चली आ रही है। मीठे से शुभ कार्य की शुरुआत हलवा रस्म का प्रमुख कारण है।
वर्ष 2021 और 2022 में कोविड-19 महामारी के कारण यह अनुष्ठान नहीं किया गया था। इसके बजाय कोर कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई दी गई। ये वो कर्मचारी हैं जो बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल होते हैं और एक तरह से हाउस अरेस्ट में रखे जाते हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही ये अधिकारी और कर्मचारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के संपर्क में आते हैं। इसका उद्देश्य बजट को गोपनीय रखना है।
जिस तरह हमें अपना घर चलाने के लिए बजट की जरूरत होती है, उसी तरह देश को चलाने के लिए बजट की जरूरत होती है। हम अपने घर के लिए जो बजट बनाते हैं वह आमतौर पर एक महीने के लिए होता है। इसमें हम कैलकुलेट करते हैं कि हमने इस महीने कितना खर्च और कमाया। देश का बजट भी ऐसे ही बनता है। इसमें साल भर के खर्चे और कमाई का हिसाब होता है।