नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने ग्राम मुनरेठी आरंग में विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

पूरनकुमार/आरंग रायपुर : नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने आज आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम मुनरेठी में नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति भवन, सी.सी.रोड एवं महिला भवन के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

इस मौके पर सरपंच श्रीमती पदमनी बंदे जिला पंचायत रायपुर के अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष खिलेश्वर देवांगन ब्लाँक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहु जिला पंचायत सदस्य रायपुर श्रीमती ललिता कृष्णा वर्मा जनपद सदस्य आंरग श्रीमती दिनेश्वरी यशवंत टंण्डन जोन कांग्रेस अध्यक्ष चंदखुरी रामचंद वर्मा जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग रायपुर ग्रामीण राहुल कुर्रे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।