Urban Body Election-2025 : कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने किया मतदान

गरियाबंद : नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आज गरियाबंद जिले के 6 नगरीय निकायों में भी मतदान हो रहा है।


आज सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल ने गरियाबंद के सिविल लाइन स्थित सांस्कृतिक भवन राम जानकी वार्ड के मतदान केंद्र क्रमांक – 6 में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने नगरीय निकायों के सभी मतदाताओं से आज अवश्य मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने मतदान केन्द्र का अवलोकन कर वहां प्रशासनिक व्यवस्था एवं मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। जिले में सुबह से शुरू हुए मतदान तेजी से जारी है। दोपहर 2 बजे की स्थिति में जिले के नगरीय निकायों में कुल 66.272 प्रतिशत मतदान हो चुका है। मतदातागण उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे है।