गरियाबंद में गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन

गरियाबंद : जिला मुख्यालय गरियाबंद के पुलिस परेड ग्राउंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय माहौल हुआ। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक महासमुंद श्री विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। राष्ट्रगान के पश्चात् समारोह के मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में उड़ाए।

समारोह में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, पुलिस, जिला पंचायत, परियोजना प्रशासक तथा नगर पालिका एवं नगर पंचायत विभाग गरियाबंद के सफाईकर्मी कोरोना वारियर्स को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शहीद परिवार के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गफ्फार मेमन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जेआर. चौरसिया, भावसिंह साहू, नागरिकगण एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने संयुक्त जिला कार्यालय में फहराया तिरंगा

कलेक्टर श्री निलेश कुमार क्षीरसागर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सवेरे 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। श्री क्षीरसागर ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर गरियाबंद जिले के शहीद  परिवारों से जिला प्रशासन ने आत्मीयता से चर्चा कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के पश्चात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर , पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर. पटेल ने जिले के शहीद परिवारों से बातचीत की। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि शहीद परिवार अपने आप को अलग-अलग ना समझें बल्कि अपने परिवार की तरह ही जिला प्रशासन को भी अपना समझें। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि हम आपके दुख दर्द में बराबर के सहभागी हैं, कोई भी समस्या होने पर बेझिझक बात कर सकते हैं । उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस विभाग को निर्देश दिये है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री बी.आर पटेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा देश और समाज के लिए कुर्बान हुए शहीदों के परिवारों के साथ हैं ,हर कदम पर हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या होने पर हमसे तत्काल संपर्क कर सकते हैं । इस दौरान शहीद के परिजनों से बातचीत करते हुए अधिकारियों ने  समस्याओं का जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया।

वही ग्राम सोरिद खुर्द के शहीद फणीश्वर सिन्हा के परिजन ने बताया कि खेत में ट्रांसफार्मर लग गया है लेकिन विद्युत लाईन नहीं गया है। वही अन्य परिवारों ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम गोलामाल के लछंदर सोनवानी ने जमीन का पट्टा दिलाने तथा ग्राम सुकलाभाठा के जगेश्वर ताण्डील ने तालाब सौन्दर्यीकरण, सीसीरोड तथा स्वागत गेट बनाने आग्रह किया। ग्राम सुकलाभाठा के सोमन लाल नेताम ने भी अपनी समस्या रखी। ज्ञात है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के 11 शहीदों के परिवार को आज साल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ चन्द्रकांत वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल एवं आयुष जैन, अपर कलेक्टर जेआर चैरसिया एवं एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एवं शहीद परिवार मौजूद थे ।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »