जिले में वाहनों की प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित किए जाएंगे:आवेदन आमंत्रित

गरियाबंद: जिले में वर्ष 2025 तक कुल 1,61,422 वाहन पंजीकृत हैं, जबकि इनके अनुपात में प्रदूषण जांच केंद्र (PUC) की संख्या बेहद कम है। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय मोटरयान नियम, 1989 के नियम 115(7) के तहत सभी मोटर वाहनों के लिए प्रदूषण प्रमाणपत्र (PUCC) प्राप्त करना अनिवार्य है। इसके लिए जिले में नए प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने की कार्यवाही शुरू की जा रही है।

आम नागरिकों को सुविधा मिले, इसके लिए इच्छुक आवेदकों को प्रदूषण जांच केंद्र खोलने हेतु जिला परिवहन कार्यालय, गरियाबंद में आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया गया है। अधिक जानकारी भी वहीं से प्राप्त की जा सकती है।

इस कदम से जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »