व्यापार संगम 2025 : राज्योत्सव के संग व्यापार के रंग, CBN का भव्य आयोजन

दुर्ग/भिलाई: छत्तीसगढ़ के व्यापारिक जगत में एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। छत्तीसगढ़िया बिजनेस नेटवर्क (CBN) आगामी 2 नवम्बर 2025 को “व्यापार संगम 2025 – राज्योत्सव के संग व्यापार के रंग” नामक विशाल आयोजन का शुभारंभ करने जा रहा है। यह कार्यक्रम निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम, नेहरू नगर, भिलाई में संपन्न होगा। आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहाँ वे अपने अनुभव, विचार एवं व्यापार विस्तार के नए अवसर साझा कर सकें।

इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के 1000 से अधिक व्यापारी एक साथ शामिल होंगे। दुर्ग-भिलाई सहित पूरे प्रदेश के शीर्ष 100 प्रमुख व्यापारी अपने व्यवसायिक अनुभव, सफलता के मंत्र और प्रेरक यात्राएँ साझा करेंगे।

Vyapar Sangam 2025: A grand celebration of CBN with the colors of trade and state festivals

कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर हैं आशीर्वाद हॉस्पिटल, जबकि को-स्पॉन्सर के रूप में जगदंबा इंटीरियर्स मॉड्यूलर किचन खपरी, एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में स्वर्ण कलश एवं RCID Lab Bhilai सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त वेन्यू स्पॉन्सर – महेंद्र कुमार साहू (डिजाइन कंसलटेंट), डिजिटल पार्टनर – पाथ आइडिया मल्टीस्किल, टेक्निकल पार्टनर – सिविल टेक्निकल सॉल्यूशन एवं आकर डिजाइन, डिजाइन पार्टनर – HD आर्ट वर्क, प्रिंटिंग पार्टनर – इंडियन प्रेस, गिफ्टिंग पार्टनर – हमर हटरी, तथा इवेंट पार्टनर – क्रिएटिव इंजीनियर्स इवेंट्स हैं।

आयोजक समिति ने बताया कि प्रत्येक स्पॉन्सर को उनके श्रेणी अनुसार विशेष प्रमोशनल सुविधाएँ दी जाएँगी। साथ ही, सभी व्यापारियों को अपने उत्पाद एवं सेवाओं के प्रदर्शन हेतु 60 से अधिक बिजनेस स्टॉल्स की व्यवस्था की गई है। व्यापारी अत्यंत नॉमिनल शुल्क पर अपना स्टॉल बुक कर सकते हैं। इससे न केवल व्यापार को नई पहचान मिलेगी, बल्कि नेटवर्किंग और सहयोग के नए रास्ते भी खुलेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य प्रवेश द्वार, कैटरिंग, LED डिस्प्ले, ब्रोशर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ट्रॉफी, एंकर और नई प्रोडक्ट लॉन्चिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों में स्पॉन्सरशिप के अवसर भी उपलब्ध हैं। इच्छुक व्यापारी अपने ब्रांड को इस आयोजन के माध्यम से पूरे प्रदेश में स्थापित कर सकते हैं।

इस भव्य आयोजन को छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति के संवाहक सुनील सोनी अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे। वहीं, लोकप्रिय यूट्यूबर एवं एंकर RJ प्रियल कार्यक्रम का संचालन करेंगी।

आयोजन के इवेंट पार्टनर एवं आयोजक श्री सत्यम भवानी (क्रिएटिव इंजीनियर्स इवेंट) ने बताया कि सभी अतिथियों के लिए हाई-टी एवं रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है। उन्होंने समस्त छत्तीसगढ़िया व्यापारिक समुदाय से आह्वान किया है कि वे तन-मन से इस आयोजन में भाग लेकर व्यापारिक एकता की नई मिसाल स्थापित करें।

यह आयोजन न केवल व्यापारिक दृष्टि से बल्कि छत्तीसगढ़ की आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करने वाला कदम सिद्ध होगा।

अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क करें:
📞 9302119300, 9302431673, 9993907552, 8878501857, 9171395553, 7987559644, 7000078417

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »