वाहन चालक के पदों पर भर्ती हेतु 10 सितम्बर को वॉक-इन-इंटरव्यू
नारायणपुर जिले के दूरस्थ ग्रामों के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये जाने हेतु योग्यताधारी वाहन चालकों के 4 पदों (अजजा-3, अपिव -01) पर भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू इस महीने की 10 तारीख को प्रातः 10.30 बजे कार्यायल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर में आयोजित किया गया है। वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से शैक्षिणिक योग्यता में प्राप्तांक, कौशल परीक्षा, और मेरिट सूची के आधार पर संविदा नियुक्ति किया जायेगा। नियुक्ति हेतु केवल नारायणपुर जिले के स्थानीय निवासियों को ही शामिल किया जायेगा, अन्य जिलों के आवेदकों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इच्छुक आवेदक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नारायणपुर में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। भर्ती संबंधी अन्य नियम एवं शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल और जिले की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटइन पर देखी जा सकती है।