2 घंटे क्यों बंद रही Whatsapp सर्विस? सरकार ने कंपनी से मांगा जवाब

नई दिल्ली/सूत्र : सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (आईटी) ने मंगलवार को मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप को प्लेटफॉर्म की सेवाओं में व्यवधान के कारणों को साझा करने के लिए कहा। यह जानकारी सूत्रों ने दी, मंगलवार दोपहर करीब दो घंटे तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप की सेवाएं बाधित रहीं। सेवाओं के अचानक बंद होने के कारण भारत से यूके जाने वाले बड़ी संख्या में उपयोगकर्ता लगभग दो घंटे तक एक-दूसरे को कोई टेक्स्ट और वीडियो नहीं भेज सके।

सूत्रों ने बताया कि आईटी मंत्रालय ने कंपनी से व्हाट्सएप के बंद होने के कारणों को साझा करने को कहा है। इस संबंध में खबर आने तक कंपनी ने व्हाट्सएप पर भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया। व्हाट्सएप ने मंगलवार देर रात जारी एक बयान में कहा, “तकनीकी खराबी के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं।”

डाउनडेटेक्टर के अनुसार, जो सेवाओं में व्यवधान की घटनाओं की निगरानी करता है, व्हाट्सएप कई क्षेत्रों में कई उपयोगकर्ताओं के लिए काम नहीं कर रहा था। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता सहित प्रमुख शहरों में व्हाट्सएप उपयोगकर्ता सेवाओं में व्यवधान से प्रभावित हुए। डाउनडेटेक्टर ने बताया कि लगभग 29,000 उपयोगकर्ताओं ने व्यवधान की सूचना दी है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »