पूरक हो या फेल दे सकेंगे पूरक छात्रों के साथ परीक्षा
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा कक्षा 10वी एवं 12वी पढ़ने वाले ऐसे विद्धार्थी जो 1 विषय से लेकर पूरे विषयों में अनुतीर्ण हुए हैं वे बिना सत्र गवाएं नवम्बर 2020 में होने वाले पूरक परीक्षा के साथ परीक्षा दिला सकते हैं और पास होकर अगली कक्षा में जा सकते है, परीक्षा फॉर्म 31 अक्टूबर 2020 अंतिम तिथि है । परीक्षाफीस फेल विषय के आधार पर कम या ज्यादा देना पड़ेगा । जिसका दर भी विषय के आधार पर निर्धारित है । फॉर्म ऑनलाइन कहीं से भी भरे जा सकते हैं, शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, एटीएम आदि के माध्यम से किया जा सकता है। जो छात्र स्वयं या बाहर से फॉर्म नहीं भर सकते हैं वे इसे स्कूल से भर सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जो छात्र जहां पढ़ रहा था, उसका परीक्षा केंद्र भी उसी स्कूल में होगा। किसी भी छात्र को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और न ही भटकना पड़ेगा।