मंत्री की पहल से आरंग क्षेत्र के लिए 6 करोड़ 72 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत

ग्रामीणों ने जताई खुशी, मंत्री के प्रति जताया आभार

पूरनकुमार/ आरंग रायपुर : नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर गौण खनिज से प्राप्त राजस्व से जनपद पंचायत आरंग के ग्राम पंचायतों में लगभग 6 करोड़ 72 लाख रुपए के कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है। आरंग क्षेत्र के विकास के लिए केबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ शिवकुमार डहरिया द्वारा की गई पहल पर क्षेत्र के लोगों ने मंत्री के प्रति आभार जताया है। मंत्री डॉ डहरिया ने कहा है कि आरंग जनपद क्षेत्र के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए लगभग पौने सात करोड़ की राशि मिलने से निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अनेक सुविधाए मिलेगी। 

जनपद पंचायत आरंग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में ग्राम पंचायत डुम्हा अन्तर्गत ग्राम डुम्हा में अहाता निर्माण, स्ट्रीट लाइट एवं खम्भा बॉक्स, ग्राम पंचायत सकरी (को) अन्तर्गत ग्राम सकरी (को) में यात्री प्रतीक्षालय(बस स्टैण्ड), अहाता निर्माण एवं गेट निर्माण (नवीन प्राथमिक शाला), गेट निर्माण(मिडिल स्कूल), ग्राम पंचायत भण्डारपुरी अन्तर्गत ग्राम भण्डारपुरी में वाटर टेंक निर्माण, ग्राम पंचायत पिरदा अन्तर्गत ग्राम पिरदा में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत भैंसा अन्तर्गत ग्राम भैंसा में यात्री प्रतीक्षालय, ग्राम पंचायत कुकरा अन्तर्गत ग्राम कुकरा में महामाया चौक रंगमंच निर्माण,नाली निर्माण, ग्राम पंचायत रीवां अन्तर्गत ग्राम रीवां में गांधी चौक सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत नारा अन्तर्गत ग्राम नारा में मुक्तिधाम प्रतीक्षालय निर्माण, ग्राम पंचायत नगपुरा अन्तर्गत ग्राम नगपुरा में मुक्तिधाम में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत संड़ी अन्तर्गत ग्राम संड़ी में सी सी रोड निर्माण शत्रुहन के घर से आरंग के घर तक, ग्राम पंचायत लांजा अंतर्गत ग्राम लांजा में मुक्तिधाम अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत भटिया अन्तर्गत ग्राम भटिया में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत मजिठा अन्तर्गत ग्राम मजिठा मे मुक्तिधाम अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत भैसमुंडी अन्तर्गत ग्राम भैसमुंडी में सी सी रोड निर्माण(कोटवार घर से संतोष तुकाने के घर तक), ग्राम पंचायत कुटेला अन्तर्गत में अहाता निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत समोदा अंतर्गत ग्राम समोदा में गौठान समतलीकरण निर्माण कार्य, रंगमंच निर्माण, समतलीकरण कार्य(छात्रावास में), सी सी रोड निर्माण(बाजार स्थल में), ग्राम पंचायत कोड़ापार अंतर्गत ग्राम कोड़ापार में सी सी रोड निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत कागदेही अंतर्गत ग्राम कागदेही में स्ट्रीट लाइट कार्य, ग्राम पंचायत रसौटा अंतर्गत ग्राम रसौटा में सतनाम भवन जीर्णोद्धार नीम चौक, निषाद भवन जीर्वोद्धार बजरंग चौक, ग्राम पंचायत केशला अंतर्गत ग्राम केशला में रंगमंच निर्माण सतनाम चौक, ग्राम पंचायत परसकोल अंतर्गत ग्राम परसकोल में सी सी रोड निर्माण(वार्ड 01 में घनश्याम साहू के घर से सनत के घर तक), सी सी रोड निर्माण(कलीराम के घर से मोहन निषाद के घर तक), सी सी रोड निर्माण(वार्ड 07 जनक साहू के घर से देवनाथ साहू के घर तक)

ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत ग्राम देवरी में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत गुखेरा अंतर्गत ग्राम गुखेरा में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत चपरीद अंतर्गत ग्राम चपरीद में स्ट्रीट लाइट, धान चबुतरा में शेड निर्माण, सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत चोरभट्ठी अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी में महामाया चौक में रंगमंच निर्माण, भाठापारा में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत परसदा चकवे अंतर्गत ग्राम परसदा में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत घोरभट्ठी अंतर्गत ग्राम घोरभट्ठी में गली में स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत संकरी‘को’ अंतर्गत ग्राम संकरी में गली में स्ट्रीट लाइट, ग्राम पंचायत चकवे अंतर्गत ग्राम चकवे में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत अमेठी अंतर्गत ग्राम अमेठी में पानी निकासी हेतु पाईप लाइन निर्माण(पनहरी तालाब), ग्राम पंचायत गुल्लू अंतर्गत ग्राम गुल्लू में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत कलई अंतर्गत ग्राम कलई में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत बोडरा अंतर्गत ग्राम बोडरा में सी सी रोड निर्माण(बस्ती से मुख्य मार्ग तक), सी सी रोड निर्माण(मेहरा पारा), ग्राम पंचायत बेनीडीह अंतर्गत ग्राम बेनीडीह में रंगमंच निर्माण तरिया पारा में, रंगमंच निर्माण(घोसई बाबा चौक), ग्राम पंचायत बैहार अंतर्गत ग्राम बैहार में रंगमंच निर्माण, नाली निर्माण, ग्राम पंचायत राटाकाट अंतर्गत ग्राम राटाकाट मंर सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत रसनी अंतर्गत ग्राम रसनी में सी सी रोड निर्माण(मानस भवन से बल्ला के घर तक), सी सी रोड निर्माण(यादव पारा), ग्राम पंचायत पारागांव अंतर्गत ग्राम पारागांव में अहाता निर्माण सामुदायिक भवन यादव पारा, अहाता निर्माण सामुदायिक भवन साहू पारा, ग्राम पंचायत भानसोज अंतर्गत ग्राम भानसोज में सी सी रोड निर्माण में (धनीसाहू के घर से संजू चंद्राकर के घर तक), सी सी रोड निर्माण(पुष्कर साहू के घर से नरेश वर्मा के घर तक), सी सी रोड निर्माण(रफीक खान के घर से करहीडीह मार्ग तक), सी सी रोड निर्माण (महेन्द्र चंद्राकर के घर से दुर्गा मंदिर तक), सी सी रोड निर्माण तक(अश्वनी काटरे के घर से चाटा गली में अश्वनी काटरे के खेत तक), ग्राम पंचायत कठिया अंतर्गत ग्राम कठिया में स्मार्ट स्कूल निर्माण, ग्राम पंचायत अमेरी अंतर्गत ग्राम अमेरी में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत संकरी ‘जा’ अंतर्गत ग्राम संकरी ‘जा’ में सी सी रोड निर्माण स्कूल से डोमन साहू घर तक, सामुदायिक भवन अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत डिघारी अंतर्गत ग्राम डिघारी में स्मार्ट स्कूल निर्माण, ग्राम पंचायत टेकारी अंतर्गत ग्राम टेकारी में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत सिवनी अंतर्गत ग्राम सिवनी में सी सी रोड निर्माण(गस्ती चौक से सरकारी कुंआ तक), सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत तोड़गांव अंतर्गत ग्राम तोड़गांव में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत पिपरहट्ठा अन्तर्गत ग्राम पिपरहट्ठा में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत बकतरा अन्तर्गत ग्राम बकतरा में सी सी रोड निर्माण, रंगमंच निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत नक्टा अन्तर्गत ग्राम नक्टा में शमशान घाट अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत जरौद उ अन्तर्गत ग्राम जरौद उ में महिला समूह सामुदायिक भवन निर्माण, सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत खुटेरी अन्तर्गत ग्राम खुटेरी में सतनामी समाज सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत नवागांव खु अन्तर्गत ग्राम नवागांव खु में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत दरबा अन्तर्गत ग्राम दरबा में सी सी रोड निर्माण, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पंचायत छतौना उ अन्तर्गत ग्राम छतौना उ में सामुदायिक भवन निर्माण।

ग्राम पंचायत मंदिरहसौद अन्तर्गत ग्राम मंदिरहसौद में सी सी रोड निर्माण नागेश्वरी मंदिर माना रोड से पहुंच मार्ग भाग 01, सी सी रोड निर्माण भाग दो, ग्राम पंचायत कुरूद मं अन्तर्गत ग्राम कुरूद ‘मं’ में सी सी रोड निर्माण भाठापारा से शिव मंदिर से मेन रोड तक, सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत मुनरेठी अन्तर्गत ग्राम मुनरेठी में महिला भवन निर्माण वार्ड क्र. 10, महिला भवन निर्माण वार्ड 03, ग्राम पंचायत मुगनी अन्तर्गत ग्राम मुनगी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत तांदुल अन्तर्गत ग्राम तांदुल में सामुदायिक भवन निर्माण, रंगमंच निर्माण, मुक्तिधाम शेड निर्माण, ग्राम पंचायत जुगेशर अन्तर्गत ग्राम जुगेशर में शासकीय आरक्षित भूमि में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत सेमरिया अन्तर्गत ग्राम सेमरिया में सामुदायकि भवन निर्माण, रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत चटौद अन्तर्गत ग्राम चटौद में सी सी रोड निर्माण बजरंग चौक, ग्राम पंचायत पचेड़ा अन्तर्गत ग्राम पचेड़ा में अहाता निर्माण सामुदायिक भवन वर्मा पारा, अहाता निर्माण सामुदायिक भवन देवांगन पारा, अहाता निर्माण मुक्तिधाम, ग्राम पंचायत कयाबांधा अन्तर्गत ग्राम कयाबांधा में मुक्तिधाम अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत बरौदा अन्तर्गत ग्राम बरौदा में नाली निर्माण, ग्राम पंचायत रीको अन्तर्गत ग्राम रीको में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत चीचा अन्तर्गत ग्राम चीचा में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत राखी अन्तर्गत ग्राम राखी में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत पलौद अन्तर्गत ग्राम पलौद में सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कुहेा अन्तर्गत ग्राम कुहेरा में मुक्तिधाम शेड निर्माण, ग्राम पंचायत कोटराभाठा अन्तर्गत ग्राम कोटराभाठा में नाली निर्माण,महिला रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत धमनी अन्तर्गत ग्राम धमनी में सी सी रोड निर्माण डबरी तालाब के पास, सामुदायिक भवन निर्माण, प्राथमिक शाला में प्रार्थना शेड निर्माण, स्टील ग्रील निर्माण, ग्राम पंचायत गुजरा अन्तर्गत ग्राम गुजरा में अहाता निर्माण शमशान घाट में, ग्राम पंचायत गनौद अन्तर्गत ग्राम गनौद में सी सी रोड एवं नाली निर्माण, ग्राम पंचायत नरियरा अन्तर्गत ग्राम नरियरा में सी सी रोड निर्माण, मेन रोड से गणेशु सतनामी के घर तक, सी सी रोड निर्माण(सरजू सतनामी के घर से मोहन यादव के घर तक), ग्राम पंचायत लखौली अन्तर्गत ग्राम लखौली में मिडिल स्कूल एवं प्राथमिक शाला में शेड निर्माण, ग्राम पंचायत कुम्हारी अन्तर्गत ग्राम कुम्हारी में पंचायत परिषद शेड निर्माण व रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत गौरभाठ अन्तर्गत ग्राम गौरभाठ में दशगात्र शेड निर्माण, ग्राम पंचायत पाहंदा अन्तर्गत ग्राम पाहंदा में शेड निर्माण उप स्वास्थ्य केन्द्र परिषद, ग्राम पंचायत बनचरौदा अन्तर्गत ग्राम बनचरौदा में अहाता निर्माण मुक्तिधाम में, शासकीय उद्यान में अहाता निर्माण, ग्राम पंचायत भलेरा अन्तर्गत ग्राम भलेरा में पंचायत भवन जीर्वोद्धार, ग्राम पंचायत गिधवा अन्तर्गत ग्राम गिधवा में रंगमंच निर्माण, ग्राम पंचायत अकोलीखुर्द ‘पं’ अन्तर्गत ग्राम अकोलीखुर्द पं में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत निसदा अन्तर्गत ग्राम निसदा में शेड निर्माण, ग्राम पंचायत पंधी अन्तर्गत ग्राम पंधी में शेड निर्माण , ग्राम पंचायत गोइंदा अन्तर्गत ग्राम गोइंदा में शेड निर्माण(साहू समाज भवन के पास), शेड निर्माण(तोमन पटेल के घर के पास), ग्राम पंचायत छटेरा अन्तर्गत ग्राम छटेरा में पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत अकोलीकला ‘लिं’ अन्तर्गत ग्राम अकोलीकला लिं में सामुदायिक भवन में अहाता निर्माण, शेड निर्माण, ग्राम पंचायत कोटनी अन्तर्गत ग्राम कोटनी में शेड निर्माण, ग्राम पंचायत संडी अन्तर्गत ग्राम संडी में सी सी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत परसदा(सेमरिया) अन्तर्गत ग्राम परसदा(सेमरिया) में तालाब गहरीकरण कार्य एवं प्राथमिक शाला में समतलीकरण निर्माण कार्य शामिल है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »