ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण हेतु किया गया महिला कमाण्डो का गठन

गरियाबंद : जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर, श्री  संतोष महतो के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में जिला पुलिस द्वारा ग्राम स्तर में अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर महिला कमाण्डो का गठन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में दिनाँक 29.12.2020 को सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सड़क परसूली में जाकर थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में महिला कमाण्डो, तथा पुलिस संगिनी समिति का गठन किया गया। इस अभियान में ग्राम सड़क परसूली के लोग व्यापक संख्या में उपस्थित रहे। थाना प्रभारी द्वारा वहाँ उपस्थित लोगों से ग्राम स्तर पर अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, अनैतिक क्रियाकलापों, बाल विवाह, टोनही प्रताड़ना, अंधविश्वास आदि सामाजिक बुराइयों बचने तथा समाज मे व्याप्त नशा, जुआ, सट्टा एवं महिला अत्याचार आदि गतिविधियों के संबंध में तत्काल थाना को सूचित करने के संबंध में बताया गया। उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को हरसंभव सहयोग  करने का आश्वासन दिया गया।

थाना प्रभारी दरियो के द्वारा पुलिस कप्तान श्री भोजराम पटेल द्वारा संचालित योजना स्नेह छाया के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकरी दिया गया साथ ही पुर संचालित योजनाओं चेतना, ई-प्रहरी, मिशन रोड सेफ्टी, गुड़ सेमेरिटन आदि कार्यक्रमों में भी योगदान करने का आग्रह किया गया, साथ ही साथ चिटफंड कंपनियों के झांसे में नहीं आने, सायबर क्राइम से बचने, एटीएम फ्रॉड से बचने, यातायात नियमों का पालन करने, जेवर चमकने वाले ठगों से सावधान रहने तथा अन्य प्रकार के फर्जी एजेंटों से सावधान रहने के संबंध में अवगत कराया गया।

उक्त कार्यक्रम दौरान निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि प्रहलाद ठाकुर, महिला आरक्षक निलकुसुम खलखो के साथ साथ ग्राम सड़क परसूली के सरपंच, उप सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, ग्राम के प्रतिष्ठित व्यक्ति, तथा अन्य महिला व पुरूष व्यापक संख्या में उपस्थित रहे।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »