राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के मशहूर सितारे, पढ़ें उनकी तरक्की की कहानी

रायपुर : राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के मशहूर सितारे, जिन्हें आज लोग भारतीय शेयर बाजार के बादशाह के नाम से जानते हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की और महज 5000 हजार रुपए से शुरुआत की और आज करीब 36,000 करोड़ के मालिक बन गए। तो आइए जानते हैं राकेश झुनझुनवाला की सफलता की कहानी।

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 को मुंबई के एक परिवार में हुआ था। उनके पिता पेशे से एक आयकर अधिकारी थे, जो शेयर बाजार में पैसा लगाने का काम भी करते थे। राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपने पिता को अपने दोस्तों के साथ शेयर बाजार में निवेश से संबंधित चर्चा करते देखा करते थे और धीरे-धीरे राकेश झुनझुनवाला की रुचि भी शेयर बाजार में आने लगी, तब उनकी उम्र लगभग 15-16 वर्ष रही होगी।

एक दिन अचानक उसने अपने पिता से शेयर बाजार के बारे में जानना चाहा तो उसके पिता ने उसे रोज अखबार पढ़ने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने अपने पिता के बताए रास्ते पर रोजाना अखबार पढ़ना शुरू किया और शेयर बाजार निवेश से जुड़ी जानकारियां जुटानी शुरू कर दीं। इसके बाद अगले कुछ सालों में उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन और 1985 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए की पढ़ाई पूरी की।

जब राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पढ़ाई और व्यावसायिक शिक्षा पूरी करने के बाद अपने पिता से भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की, तो कुछ समय बाद उनके पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिये, कुछ समय बाद अपनी बचत के 5000 रुपये से बीएसई सेंसेक्स के शेयर के रूप भारतीय शेयर बाजार में निवेश करना शुरू किया | इस तरह राकेश झुनझुनवाला के भारतीय शेयर बाजार में निवेश की कहानी शुरू हुई और उनका करियर भी स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर बन गया।

राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार में साल 1986 में सफलता मिली जब उन्होंने टाटा टी के 5000 शेयर 43 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे और 3 महीने बाद 143 रुपये प्रति शेयर पर बेच दिए जिससे उन्हें लाखों में मुनाफा हुआ। भारतीय शेयर बाजार में उनकी तरक्की की कहानी यहीं से शुरू हुई थी।

उसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने 1986 से 1989 के बीच भारतीय शेयर बाजार में 20 से 25 लाख रुपये का मुनाफा कमाया। अगले 2-3 साल तक भारतीय शेयर बाजार की हालत अच्छी नहीं थी, फिर भी उन्होंने टाटा पावर की, 1100-1200 शेयर बनाए थे। जिसकी कुल संपत्ति 50-55 लाख रुपये थी। उन्होंने आयरन माइनिंग कंपनी सेसा गोवा के चार लाख शेयर इसी पूंजी से फॉरवर्ड ट्रेडिंग के जरिए खरीदे, जिनकी कुल संपत्ति लगभग एक करोड़ थी, जिसमें से राकेश झुनझुनवाला ने लगभग 2.5 लाख शेयर 50-55 प्रति शेयर और 1 लाख शेयर 150-175 प्रति शेयर खरीदे।

इसके बाद टाइटंस कंपनी के शेयर 390 रुपये प्रति शेयर की दर से कुल 3 करोड़ रुपये में खरीदे और बेचे गए। वर्तमान में उन्हें सस्ते दामों पर खरीद कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। आज राकेश झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड हंगामा और डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष और 11 कंपनियों के निदेशक मंडल के सदस्य हैं। उनकी सफलता की कुंजी “बाय राइट एंड होल्ड टाइट” है जिसका अर्थ है सही खरीदें और इसे जकड़कर रखें। आज उन्हें अपनी ताकत और क्षमता के कारण वॉरेन बफे और भारतीय शेयर बाजार का राजा कहा जाता है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »