बिहान दीदियों द्वारा लगाया गया बिहान बाजार

गरियाबंद : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान गरियाबंद द्वारा राज्योत्सव के उपलक्ष्य एवं दीपावली त्यौहार के अवसर पर जिले की महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए बिहान बाजार के माध्यम से स्टॉल तिरंगा चौक गरियाबंद में लगाया गया है।

स्टॉल का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने गुरूवार शाम को किया। उक्त स्टॉल स्थानीय गरियाबंद पोस्ट ऑफिस के समीप लगाया गया है जो दीपावली तक संचालित होगा। विदित हो कि उक्त बिहान बाजार में गरियाबंद जिले के समस्त विकासखंडों की स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों को विक्रय हेतु रखा गया है।

उक्त स्टॉल में विकासखण्ड गरियाबंद की दीदियों द्वारा सूपा, टोकरी, झाडु, गोबर दिया,फिनाईन, वासिंग पाउडर, हैण्डवॉस एवं विकासखण्ड छुरा द्वारा साबुन, फिनाईल, चुडी, अगरबत्ती, मोम दिया, आचार, पापड़, गोबर दिया एवं विकासखण्ड मैनपुर के द्वारा मक्का आटा, शहद,  बांस की सजावटी वस्तुए, जैविक दवाई, आकर्षक मास्क आदि उचित दाम में उपलब्ध है।

इस अवसर पर महिला समूहों के सदस्यों बताया कि में देशी मक्का का आटा एवं जैविक शहद की मांग काफी आ रही है। ज्ञात है कि मुख्यमंत्री द्वारा भी यह अपील किया गया है कि त्यौहार में दिये व अन्य सामग्री स्थानीय बाजार/स्थानीय कारीगरों, स्व सहायता समूह से खरीदे।

जिसका लाभ समूह की दीदियों को मिल रहा है एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा गोबर दिये की खरीदी बडी मात्रा में की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने बताया कि महिला समूहो के पास पर्याप्त मात्रा में उत्पाद है जिसे बाजार में विक्रय के लिए लाया गया है। इस अवसर पर जिला सीईओ ने महिला समूहों के इस प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि नगर वासियों को त्यौहार के सीजन में देशी और हस्त निर्मित वस्तुएं उचित दाम पर उपलब्ध होगीं।

बिहान बाजार के माध्यम से आजीविका कर रही समूहों को बाजार प्रदान करने का प्रयास सतत् किया जा रहा है ताकि उनके आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके व स्थायी आजीविका हेतु प्रेरित हो सके। स्टॉल में बैंक सखी के माध्यम से ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किया जायेगा अर्थात ए.टी.एम., डेबिट कार्ड से भी खरीदी की जा सकती है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »