बलौदाबाजार-भाटापारा : सतत् विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजना आयोग की कार्यशाला

सुखसागर/बलौदाबाजार : सतत् विकास लक्ष्य की पूर्ति के लिये राज्य योजना आयोग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वर्चुअल माध्यम से नीति आयोग नई दिल्ली के सलाहकार संयुक्ता समद्दर, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, जिला बलौदाबाजार के कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत सीईओ डॉ.फरिहा आलम, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री सुमीत कुमार मेरावी प्रमुख रूप से शामिल हुये।
कार्यशाला में स्टेट इण्डिकेटर फ्रेमवर्क के माध्यम से आंकड़ों के संकलन तथा जिलों में प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करने की बात कही गई, जिससे सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति समय से की जा सके। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत विकास से संबंधित कुल 17 लक्ष्य एवं 169 टार्गेट हैं। वर्कशाम में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने कहा कि जिले में विकासखण्डों के मध्य लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रतिस्पर्धात्मक माहौल तैयार किया गया है। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि शासन की सभी योजनाओं की मैपिंग निर्धारित लक्ष्यों से की जाये तथा बैंचमार्क भी सेट किये जाएं। उन्होंने कहा कि आम जनता की भाषा में लक्ष्य को परिभाषित किया जाये ताकि मैदानी कर्मचारियों द्वारा आंकड़ों के संकलन में त्रुटि न हो और आम जनता में लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु जागरूकता आये। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.खेमराज सोनवानी, उप संचालक योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती माया तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एस.धुव्र, उप संचालक कृषि श्री मोनेश साहू आदि अधिकारी उपस्थित थे।