छात्रों के विकास एवं सक्रियता को लेकर आईएसबीएम यूनिवर्सिटी में कार्यशाला का आयोजन

गरियाबंद : आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा में शनिवार को नई शिक्षण पद्धति को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी थे। इस कार्यशाला में नए समाय की चुनौतियों एवं ज़रूरत के हिसाब से छात्रों को शिक्षा देने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर डॉ स्वामी ने कहा कि जिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्र लाखों रुपये खर्च करते हैं उन्हें हम कक्षाओं में पढ़ाते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम अपने अनुभव, ज्ञान और समय की माँग को ध्यान में रखते हुए छात्रों को शिक्षा देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं में स्मार्ट टीवी और डिजिटल उपरण लग चुके हैं जिनका उपयोग शिक्षण में करना चाहिए।
इस क्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने सेमेस्टर एग्जाम के बाद विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित छात्रों के लिए आगामी परियोजनाओं एवं गतिविधियों पर चर्चा की तथा संस्थान के उद्देश्य के अनुरूप शिक्षण विधि पर बल दिया।
विज्ञान संकाय के डॉ पूनम वर्मा, कला एवं मानविकी संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार साहू, विधि विभाग के सुश्री छायांगी हमला, फार्मेसी विभाग से युगल किशोर राजपूत, इंजीनियरिंग संकाय से टेकेश्वर कौशिक तथा आईटी विभाग से गोविंदा साहू ने अपने अपने विभाग की आगामी परियोजनाओं एवं छात्र गतिविधियों पर चर्चा किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ विमला सोना तथा संचालन डॉ दिवाकर तिवारी ने किया।