वैवाहिक परिचय सम्मेलन में जीवन साथी चुनने प्रदेश भर से पहुंचे युवक-युवती
कोरबा: गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कोरबा में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के युवक-युवतियों को विवाह हेतु एक उपयुक्त मंच प्रदान करना था, जिससे वे आपसी परिचय कर सकें और अपने जीवन साथी का चयन कर सकें।
कार्यक्रम में सतनामी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियों और उनके परिवारजनों ने भाग लिया। सम्मेलन में कुल युवकों और युवतियों की संख्या 105 युवक-युवतियों ने अपना परिचय प्रस्तुत किया।
समारोह का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा अर्चना कर के किया। मुख्य अतिथि आर. पी खांडे, ने समाज में एकजुटता और सामूहिक प्रयासों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को मजबूती प्रदान करते हैं और नए संबंधों को जन्म देते हैं। कार्यक्रम में गुरु घासीदास सतनामी समाज वैवाहिक समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश कुमार महिलांगे एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परिचय सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन समिति ने सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिभागियों, समाज के वरिष्ठजनों और शुभचिंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही समिति ने भविष्य में इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।