युवाओं एवं महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण, मिलेगा जिले में रोजगार

दंतेवाड़ा: कलेक्टर श्री दीपक सोनी की पहल से जिले के युवाओं एवं महिलाओं को स्थानीय, राज्य एवं देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा है। जिले के तीन युवाओं बिंदु, बामन एवं गोपाल को पुणे स्थित विज्ञान आश्रम में बेकरी प्रशिक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उनके प्रशिक्षित होकर वापिस आने पर दंतेवाड़ा शहर में एक बेकरी उद्योग खोला जाएगा साथ ही अन्य लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हारम की महिलाओं की मांग पर वहां भी बेकरी उद्योग खोला जाएगा साथ ही वहां 70 सिलाई मशीन की यूनिट स्थापित की जा रही है। जो वस्त्र अपैरल उद्योग के रूप में जानी जाएगी। जिससे वहां की महिलाओं एवं युवाओं को प्रशिक्षण के साथ रोजगार भी दिया जाएगा। जिले के लघु उद्योग को बढ़ावा देकर 12 ग्राम पंचायत को विभिन्न प्रकार के उत्पादों का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें महिलाओं को बिहान से जोड़कर चैन फेंसिंग, सीमेंट पोल, पेवर ब्लॉक, गोबर से दीए, गमले का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बिंजाम में कोसा धागा निर्माण, कासोली में मोरेंगा पावडर, तुड़पारास में दंतेश्वरी माई के मन्दिर में उपयोगी सामान, बालपेट में रंगीन मछली एक्वेरियम, रोंजे और छिंदनार में छिंदगुड़ जैसी चीजों का उत्पादन किया जाएगा। लघु वनोपज जैसे इमली, महुआ से चटनी, कैंडी, टोरा तेल निर्मित कर देश में बेचा जाएगा। मिनी फैक्ट्री में रागी मक्का से बिस्कुट, आम, नारियल, सीताफल से उत्पाद तैयार किए जाएंगे जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकेगा। जिले के 13 पंचायतों के युवाओं को स्वरोगार देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है जिससे गावों में नाई दुकान, मेकेनिक दुकान, मोबाईल रिचार्ज, कृषि यंत्र, आदि की उपलब्धता आसानी से हो सकेगी

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »