सरकार ने लॉन्च किया भारत आटा, 27.50 प्रति किलो की दर पर उपलब्ध

रायपुर: केंद्र सरकार पूरे देश में ‘भारत आटा’ 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर उपलब्ध कराएगी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार 6 नवंबर को दिल्ली में आटा डिलीवरी वाहनों (मोबाइल वैन) को हरी झंडी दिखाई। इसे 10 किलो और 30 किलोग्राम के पैक में उपलब्ध कराया जाएगा। यह आटा देशभर में 2 हजार दुकानों पर उपलब्ध होगा. इसे भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड (NAFED), भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF), सफल, मदर डेयरी और अन्य सहकारी संस्थानों के माध्यम से बेचा जाएगा।

2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन

इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इसके लिए विभिन्न सरकारी एजेंसियों को 2.5 लाख मीट्रिक टन गेहूं का आवंटन किया गया है. उपभोक्ता मामले विभाग के मुताबिक, फिलहाल देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये प्रति किलो है।

गेहूं की बढ़ती कीमत के कारण लिया गया फैसला

बाजार में गैर ब्रांडेड आटे की खुदरा कीमत 30-40 रुपये प्रति किलो है, जबकि ब्रांडेड आटा 40-50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. त्योहारी सीजन में गेहूं की लगातार बढ़ती कीमत के कारण आटे की कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सस्ती कीमत पर आटा बेचने का फैसला किया है।

सरकार सस्ते में प्याज और दालें बेच रही है

प्याज की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार 25 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेच रही है. भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ यानी एनसीसीएफ और नाफेड पहले से ही 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बफर प्याज बेच रहे हैं।

एनसीसीएफ 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 खुदरा दुकानों पर रियायती दरों पर जबकि NAFED 21 राज्यों के 55 शहरों में 329 खुदरा दुकानों पर रियायती दरों पर प्याज बेच रहा है। केंद्रीय भंडार ने भी पिछले शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट्स से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है। इसके अलावा, सरकार 60 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर भारत दाल (चने की दाल) उपलब्ध करा रही है।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »