डिजिटल लाइवलीहुड प्लेटफार्म ‘उन्नति‘ से मिलेगी रोजगार के अवसर की जानकारी

धमतरी : भारत सरकार नीति आयोग द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा कार्पोरेट सेक्टर के सहयोग से डिजिटल लाइवलीहुड एक्सेस प्लेटफॉर्म ‘उन्नति- रोजगार से विकास तक‘ विकसित किया जा रहा है। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने बताया कि ‘उन्नति‘ भारत सरकर द्वारा विकसित किया गया एक डिजिटल समाधान है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार युवक एवं युवतियों और श्रमिकों को आजीविका प्रदान करना है। यह एक प्रकार का श्रमिक-नियोक्ता मिलान मंच है जो काम की तलाश करने वाले, नौकरी चाहने वालों और नौकरी प्रदाय करने वाले नियोजकों के बीच की खाई को पाटने का प्रयास करता है तथा अच्छी सुविधाओं के साथ अच्छे श्रमिकों की तलाश करता है।

उन्होंने बताया कि यह एक ओमनी चैनल प्लेटफॉर्म है जो वर्तमान में फोन और वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। वेब प्लेटफार्म की दृष्टि से यह विभिन्न सरकारी योजना के साथ आजीविका को सुविधाजनक बनाने में सक्षम है। कलेक्टर ने बताया कि बेरोजगार युवा, श्रमिक तथा नियोक्ता उक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़कर शासन द्वारा संचालित योजना का अधिकाधिक लाभ उठा सकते हैं तथा जरूरतमंद लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। इसके लिए वेब पोर्टल https://employer.unnati.gov.in/ पर नियोक्ता पंजीकृत होकर रोजगार के अवसरों की जानकारी अद्यतन कर सकते हैं तथा योग्य श्रमिकों का चयन कर सकते हैं। साथ ही मोबाइल एप https://play.google.com/store/apps/ details?id=nic.goi.unnati/ पर इच्छुक श्रमिक पंजीकृत होकर नियोक्ताओं के द्वारा साक्षात्कार किए गए उपयुक्त रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »