अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन 06 फरवरी तक

गरियाबंद : भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर देश सेवा करने का सुनहरा अवसर युवाओं को मिल रहा है। अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। 6 फरवरी 2024 तक इसका ऑनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इसी संबंध में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी सीईओ और सीएमओ की ऑनलाइन बैठक लेकर जिले के अधिक से अधिक युवाओं को अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक पात्र युवाओं का पंजीयन अग्निवीर भर्ती में सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में मुनादी तथा पोस्टर, बैनर, फ्लेक्स के माध्यम से प्रचार प्रसार कर वृहद जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। जिससे अग्निवीर भर्ती की जानकारी सभी युवाओं तक पहुंच सके और अधिक से अधिक पात्र युवा भर्ती में शामिल हो सके। उन्होंने अग्निवीर भर्ती के लिए अधिक से अधिक युवाओं का चिन्हांकन कर पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले कॉलेजों में भी प्रचार अभियान चलाने को निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इसके अलावा विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों के युवाओं को भी अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। इस दौरान वीसी बैठक में अपर कलेक्टर अविनाश भोई सहित सभी जनपद पंचायत के सीईओ और सभी नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे।

अग्निवीर बनने की पात्रता – वायु सेना के अग्निवीर पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की गई है। ऑनलाईन परीक्षा में शामिल होने के लिये उम्मीदवारों को 6 फरवरी 2024 तक वायुसेना के वेबसाईट डब्ल्यूडब्लयूडब्ल्यू डॉट अग्निपथवायु डॉट सीडीएसी डॉट इन में जाकर पंजीयन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष होना चाहिए। आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। चयन की स्थिति में 21 वर्ष आयु होना चाहिए।

अग्निवीर भर्ती के लिए योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य की शिक्षा बोर्ड एवं संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा बारहवीं 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक भी होना चाहिए। या त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंको एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट 12वीं परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए।

उम्मीदवार की उंचाई पुरूष हेतु 152.50 सेमी. महिला हेतु 152 सेमी. होना चाहिए। सीना पुरूष आवेदकों हेतु 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी. होना चाहिए। वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में होना चाहिए। सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को 04 वर्ष के लिए चयन किया जायेगा तथा अग्निवीर भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। जिसमें प्रथम वर्ष 30 हजार रूपये एवं भत्ता, द्वितीय वर्ष 33 हजार रुपए, तृतीय वर्ष 36 हजार 500 रुपए एवं चतुर्थ वर्ष 40 हजार रुपए एवं भत्ता की राशि देय होगी।

04 वर्ष की सेवा उपरांत सेवा निधि पैकेज अग्निवीर को 10 लाख 4 हजार रुपए ब्याज सहित दी जायेगी, जो आयकर से छूट योग्य रहेगी। अग्निवीर को 48 लाख रुपए का जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाभ दिया जायेगा। साथ ही प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक अवकाश एवं चिकित्सा सलाह के आधार पर बीमारी से संबंधित अवकाश का लाभ दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट या दूरभाष क्रमांक 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के दूरभाष नंबर 07706-241269 में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »