थल सेना भर्ती में इस जिले के आवेदक 3 मार्च, 7 एवं 8 मार्च को होंगे शामिल
सुखसागर/बलौदाबाजार : जिला रोजगार अधिकारी बलौदाबाजार ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर द्वारा दुर्ग जिले में थल सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बलौदाबाजार जिले के आवेदकों हेतु 3 मार्च, 7 एवं 8 मार्च को पंडित रविशंकर शुक्ल आउटडोर स्टेडियम दुर्ग में रखा गया है। जिले से कुल 1470 आवेदकों द्वारा रैली में भाग लेने हेतु पंजीयन किया गया है ।
आवेदक आवश्यक दस्तावेज जैसे-लेजर प्रिंटर से गुणवत्ता युक्त पेपर पर प्रिंटेड एडमिड कार्ड, 3 माह पूर्व का 20 पासपोर्ट कलर फोटोग्राफ सफेद बैक ग्राउण्ड में, मान्यता प्राप्त विद्यालय, महाविद्यालय, बोर्ड, विश्वविद्यालय से जारी 10वीं, 12वीं, स्नातक की अंकसूची, प्रोविजनल, ऑनलाईन शैक्षणिक प्रमाण-पत्र का संबंधित शैक्षणिक संस्था के प्रमुख के द्वारा सत्यापित, ओपन स्कूल से हाई स्कूल उत्तीर्ण आवेदकों को स्कूल लिविंग सार्टिफिकेट को ब्लाक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षर, तहसीलदार, कलेक्टर, जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त निवास प्रमाण-पत्र, तहसीलदार ,कलेक्टर, जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र।
जिन आवेदकों के जाति प्रमाण-पत्र में सिख, हिन्दू, इस्लाम, ईसाई धर्म का उल्लेख नहीं हो तो तहसीलदार, अनुविभागीय अधि.राजस्व द्वारा जारी धार्मिक प्रमाण-पत्र, विद्यालय, महाविद्यालय के हेड मास्टर, प्राचार्य द्वारा जारी स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र,गांव के सरपंच, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जारी फोटो युक्त चरित्र प्रमाण पत्र, एन.सी.सी. प्रमाण-पत्र यदि हो तो, 21 वर्ष से कम उम्र के आवेदकों के लिए सरपंच, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा जारी अविवाहित प्रमाण-पत्र, जिला, राज्य, राष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने का खेल प्रमाण-पत्र यदि हो तो, 10 रू.के नानज्डूशियल स्टाम्प पेपर पर निर्धारित प्रपत्र में नोटरी से एफीडेविड, सरकारी अस्पताल से जारी कोविड-19 के संबंध में चिकित्सा प्रमाण-पत्र, निर्धारित प्रपत्र में पिता, अभिभावक द्वारा जारी नो रिस्क प्रमाण-पत्र, टेटू सार्टिफिकेट साथ लेकर आएं। आवेदक समय पर भर्ती रैली स्थल पर पहुंचे।