जिला पंचायत सभापति ने आंगनबाडी केन्द्र में पोषाहार बिस्किट वितरण का किया शुभारंभ

गरियाबंद : जिला पंचायत सभापति मधुबाला रात्रे ने ग्राम पंचायत जामगांव आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 1 से बच्चों को बिस्किट बांटकर पोषाहार बिस्किट वितरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

सभापति ने बताया कि इस योजना के तहत फिंगेश्वर, छुरा, गरियाबंद, मैनपुर और देवभोग परियोजनाओं के तहत 06 माह से 06 वर्ष तक के सभी 10097 कुपोषित बच्चों को पौष्टिक बिस्किट (सप्ताह में 5 दिन) दिए जाएंगे।

06 माह से 03 वर्ष तक के सभी कुपोषित बच्चों को आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा प्रतिदिन (आमतौर पर सोमवार से शुक्रवार तक यदि सप्ताह में 5 दिन अवकाश न हो तो) पौष्टिक बिस्किट खिलाना होगा।

वहीं, 03 से 06 वर्ष के सभी कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने के बाद उन्हें आंगनबाडी बंद होने से पहले प्रतिदिन पौष्टिक बिस्कुट खिलाना होगा।

Show More

KR. MAHI

CHIEF EDITOR KAROBAR SANDESH

Related Articles

Back to top button
Translate »